जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-मुकुन्दगढ : झुंझुनूं की मुकुंदगढ़ पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 2 किलो 190 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। अफीम की कीमत करीब 26 लाख रुपए के करीब है। पुलिस ने अफीम के साथ-साथ जयपुर के गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के किशन-मानपुरा निवासी सुनील वर्मा पुत्र रामेश्वर लाल वर्मा व अंकित कुमार पिंगल पुत्र फूलंचद को गिरफ्तार किया हैं।
मृदुल कच्छावा IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं ने बताया कि सतपालसिंह RPS वृताधिकारी नवलगढ़ के सुपरविजन व सरदारमल जाट उनि थानाधिकारी मुकुन्दगढ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कार्यवाही करते हुये आरोपी 01. सुनील वर्मा पुत्र रामेश्वर लाल वर्मा जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी किशन-मानपुरा पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ग्रामीण राज0 02. अंकित कुमार पिंगल पुत्र फूलचंद पिंगल जाति रैंगर उम्र 20 साल निवासी किशन-मानपुरा पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ग्रामीण को हाईवे रोड़ घोड़ीवारा तिराहा से मुखबीर खास की ईतला पर नाकाबंदी कर 04 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 02 किलो 190 ग्राम अफीम बरामद कर की गई। जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 26 लाख रू है।
घटना का विवरणः
04 अप्रैल 2023 को सरदारमल उ०नि० थानाधिकारी थाना मुकुन्दगढ को मुखबीर खास ने सूचना दी कि एक ब्लैक कलर की स्पलेण्डर प्लस मोटर साईकिल नम्बर 6261 पर दो व्यक्ति अफीम लेकर सप्लाई करने चौमू, जयपुर की तरफ से झुंझुनूं की तरफ जा रहे है। जिन्हे यदि तुरन्त चैक किया जाये तो अफीम बरामद हो सकती है। आदि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकुन्दगढ बाईपास रोड़ घोड़ीवारा खुर्द तिराहा पर नाकाबंदी शुरू की गई। दौराने नाकाबंदी जयपुर – नवलगढ की तरफ से एक मोटर साईकिल स्पेलण्डर प्लस काले रंग की जिसके नम्बर आरजे 41 एसएच 6261 पर दो व्यक्ति सवार होकर आते हुए दिखाई दिये। जिनको थानाधिकारी मय जाप्ता ने बावर्दी मय गवाहान के हाथ का ईशारा देकर रूकवाया तो उक्त मोटर साईकिल सवारों ने मोटर साईकिल को छोडकर भगाने का प्रयास किया। जिनको थानाधिकारी मय जाप्ता ने रुकवाकर यथास्थिति में खडे रहने की हिदायत देते हुए नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम सुनील वर्मा पुत्र रामेश्वर लाल वर्मा जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी किशन-मानपुरा पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ग्रामीण व दुसरे ने अपना नाम अंकित कुमार पिंगल पुत्र फूलचंद पिंगल जाति रैंगर उम्र 20 साल निवासी किशन-मानपुरा पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ग्रामीण का होना बताया। जिनको मोटर साईकिल छोडकर भागने का प्रयास करने बाबत पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। थानाधिकारी ने गवाहान की मौजूदगी में मोटर साईकिल चालक सुनील वर्मा को चैक किया गया तो एक भूरा रंग की पार्सल पैकिंगनुमा एक पैकेट मिला, जिसके अन्दर काले रंग का पदार्थ भरा हुआ मिला। जिसे सूंधा, परखा, चैक किया तो प्रथम दृष्टया मादक पदार्थ अफीम होना पाया गया। उक्त सुनील वर्मा को भी पूछा गया तो अफीम होना बताया। इस पर उक्त सुनील वर्मा को मादक पदार्थ अफीम अपने कब्जे मे रख मोटर साईकिल पर परिवहन करने बाबत कोई अनुज्ञापत्र या अधिकार पत्र बाबत पूछा गया तो अपने पास कोई अनुज्ञापत्र या अधिकार पत्र नहीं होना बताया। साथ लाये कम्प्युटर कॉटा से प्लास्टिक की थैली मय अफीम का वजन किया गया तो थैली सहित अफीम का वजन 01 किलो 100 ग्राम (एक किलो सौ ग्राम) हुआ। तत्पश्चात मोटर साइकिल के पीछे बैठे अंकित पिंगल को काट कर देखा चैक किया गया तो एक भूरा रंग की पार्सल पैकिंगनुमा एक पैकेट मिला, जिसको कटा तो उसके अन्दर प्लास्टिक की पारदर्शी थैली के अन्दर काले रंग का पदार्थ भरा हुआ मिला, जिसे सूंधा, परखा, चैक किया तो प्रथम दृष्टया मादक पदार्थ अफीम होना पाया गया। उक्त अंकित पिंगल को भी पूछा गया, तो अफीम होना बताया। अंकित पिंगल को मादक पदार्थ अफीम अपने कब्जे मे रख मोटर साइकिल पर परिवहन करने बाबत कोई अनुज्ञापत्र या अधिकार पत्र बाबत पूछा गया तो अपने पास कोई अनुज्ञापत्र या अधिकार पत्र नहीं होना बताया। कम्प्युटर कॉटा से प्लास्टिक की थैली मय अफीम का वजन किया गया तो थैली सहित अफीम का वजन 01 किलो 90 ग्राम (एक किलो नब्बे ग्राम) हुआ। सुनील वर्मा व अंकित पिंगल के कब्जा में मिली मोटर साइकिल नम्बर आरजे 41 एसएच 6261 हीरो स्पेलण्डर प्लस को पृथक से जरिये फर्द जप्त किया गया। मुल्जिम सुनील वर्मा व अंकित पिंगल को जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। मुकदमा धारा 69/23 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध किया गया ।
गिरफ्तार मुल्जिमानः
- सुनील वर्मा पुत्र रामेश्वर लाल वर्मा, निवासी किशन-मानपुरा पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ग्रामीण
- अंकित कुमार पिंगल पुत्र फूलचंद पिंगल, निवासी किशन-मानपुरा पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ग्रामीण राज0
टीम का विवरण:
- सरदारमल जाट थानाधिकारी मुकुन्दगढ
- सुमेर सिंह सउनि० पुलिस थाना मुकुन्दगढ
- अनिल कुमार हैड कानि0 67 पुलिस थाना मुकुन्दगढ
- नबाब खां हैड कानि0 749 पुलिस थाना मुकुन्दगढ
- देवेन्द्र कुमार कानि0 1538 पुलिस थाना मुकुन्दगढ
- राजीव कुमार कानि0 847 पुलिस थाना मुकुन्दगढ
- संदीप कुमार कानि0 1448 पुलिस थाना मुकुन्दगढ
- बनवारी लाल कानि0 392 पुलिस थाना मुकुन्दगढ
- प्रदीप कुमार कानि0 1437 पुलिस थाना मुकुन्दगढ