झुंझुनूं : वाहनों का रजिस्ट्रेशन चार्ज किया कम:वाहनों की हुई कीमत कम, झुंझुनूं में सालाना बचेंगे करोड़ों रुपए

झुंझुनूं : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के मुताबिक 100 सीसी तक के दोपहिया वाहन खरीदने पर अब वाहन की कीमत का चार फीसदी रजिस्ट्रेशन चार्ज ही देना पड़ेगा, जबकि अभी तक यह 8 फीसदी था। इससे 100 सीसी तक के दोपहिया वाहन खरीदार को करीब 3000 रुपए तक की बचत होगी। वहीं, सभी तरह की निजी उपयोग की कारों के लिए अब एक समान रजिस्ट्रेशन चार्ज के साथ इसमें दो फीसदी की कमी भी कर दी गई है। गौरतलब है कि राजस्थान में दूसरे राज्यों के मुकाबले रजिस्ट्रेशन चार्ज ज्यादा था।

लेकिन, इस बार के बजट में वाहनों के रजिस्ट्रेशन चार्ज में कमी करने के बाद अब यह पड़ोसी राज्यों के समकक्ष आ जाएगा। घोषणा के अनुसार 800 सीसी तक की कार खरीदने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर अब करीब 8,000 रुपए कम देने पड़ेंगे। जबकि डीजल कार खरीदने पर कम से कम 20,000 रुपए की बचत होगी।

झुंझुनूं परिवहन कार्यालय सूत्रों के मुताबिक एक महीने में औसतन 1200 दोपहिया वाहन और 350 कारों के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। इस तरह यह आंकड़ा सालाना 14400 (दोपहिया) और 4200 (कारें) पहुंच जाता है। 100 सीसी के एक दोपहिया वाहन की औसत कीमत 75 हजार रुपए मानें तो एक दोपहिया वाहन के पंजीकरण पर टैक्स में (4 फीसदी छूट के बाद) 3000 रुपए की बचत होगी। इस हिसाब से देखें तो एक महीने में वाहन चालकों की 36 लाख रुपए की बचत होगी। सालाना औसतन 4.32 करोड़ रुपए का फायदा होगा। इसी तरह से अब 800 सीसी कार की खरीदने पर पंजीकरण शुल्क में एक महीने में औसतन 28 लाख रुपए और सालाना करीब 3.36 करोड़ रुपए का फायदा होगा।

वाहनों के ट्रांसफर पर शुल्क में 50% कमी

सरकार ने पुराने वाहनों के ट्रांसफर पर लगने वाले शुल्क में भी 50 फीसदी की कमी कर दी है। इससे पुराने वाहनों का ट्रांसफर कराने पर ग्राहकों को कम से कम 10000 रुपए की बचत होगी।

रजिस्ट्रेशन शुल्क फीसदी में

बाइक सीसी दर

100 सीसी 04

200 सीसी 08

201 से अधिक 13

कार

800 सीसी कार 06

800 से 1200 तक09

1200 से अधिक 10

Web sitesi için Hava Tahmini widget