झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने चार दिन पूर्व गौशाला में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए देर शाम को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गौशाला से चुराए गए सामान को भी बरामद किया गया है। सीआई विनोद सांखला ने बताया कि 1 अप्रैल को रघुनाथ गौशाला के अध्यक्ष विकास कुमार ने थाने पर रिपोर्ट दी कि 31 मार्च की रात को अज्ञात व्यक्ति खेतड़ी के झोझू स्थित रघुनाथ गौशाला में घुसकर गौशाला में लगे पंखे व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संदिग्ध लोगों की पहचान शुरू की। इस दौरान एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य लोगों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गौशाला में चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोपी खेतड़ी कस्बे में घूम रहा है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने कस्बे में दबिश देकर गौशाला में चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में वार्ड नंबर 15 निवासी विनोद उर्फ टपका पुत्र श्रीराम माली को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने गौशाला से चोरी की वारदात करने कबूल की।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर गौशाला से चुराए गए सामान की बरामदगी के लिए जानकारी जुटाई तो आरोपी ने गौशाला से चुराए हुए सामान की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से गौशाला से चुराए गए सामान को भी बरामद कर लिया।
सीआई विनोद सांखला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाकर पूर्व में हुई वारदातों को लेकर भी गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान टीम में सीआई विनोद सांखला, एचसी बोदूराम, कांस्टेबल राकेश कुमार मोड़सरा, द्वारका प्रसाद, राजवीर आदि शामिल थे।