जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ़ पुलिस ने पुजारी की ढाणी के ईश्रोत बालाजी मंदिर के दान पेटी का ताला तोडकर चढ़ावा के नगदी रुपए चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई सुनील शर्मा ने बताया कि आरोपी सुनील कुमार जाट(19 साल) निवासी कोलसिया को गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा जिले में चोरी व सम्पति संबंधी वारदातो के खुलासे के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उप पुलिस अधीक्षक वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में पुलिस थाना नवलगढ़ ने सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में नवलगढ़ थाना ईलाके के पुजारी की ढाणी के ईश्रोत बालाजी मंदिर के दान पेटी से रात्रि के समय में ताला तोडकर चढावा के नगदी रूपये चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुये एक अपराधी को गिरफतार किया है।
घटना का विवरण :
परिवादीं ने 24 फरवरी 2023 को परिवादी नाहर सिंह पुजारी की ढाणी थाना नवलगढ ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि ग्राम पंचायत पुजारी की ढाणी नवलगढ़ में स्थित ईश्रोत के बालाजी मंदीर में 23 फरवरी 2023 को रात्रि के समय अज्ञात चोरो द्वारा मंदिर परिसर में स्थित दानपेटी से चोरी कर के उन में रखे रूपये लेकर चले गये। इत्यादि रिपोर्ट पर मुन 93 / 23 धारा 457,380 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान बाबूलाल सउनि के द्वारा शुरू किया गया।
गठित पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही :
उक्त घटना के उपरान्त बाद मौका मुआयना किया जाकर मौके पर बाबूलाल सउनि द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया और प्राप्त सुरागो के आधार पर आरोपीगणो की तलाश की गई। दो आरोपीगणो को चिन्हित किया गया । एक आरोपी को ग्राम बलरिया से गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की गई तो अपना जुर्म स्वीकार किया गया। उक्त मुल्जिम को न्यायालय में पेश
किया जाकर रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर प्रकरण में सहअभियुक्त एवं चोरी की गई राशि के संबंध में अनुसंधान किया जायेगा।
अभियुक्त का विवरण :
सुनील कुमार पुत्र हरीराम, निवासी कोलसिया थाना नवलगढ जिला झुंझुनूं राजं०
सराहनीय कार्य करने वाली टीम :
1. सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ ।
2 बाबूलाल सउनि पुलिस थाना नवलगढ ।
3. मुकेश कुमार कानि० नं० 404 थाना नवलगढ ।
4. विकाश कुमार कानि० नं० 144 थाना नवलगढ ।