झुंझुनूं-नवलगढ़ : बिरोल सरपंच पति पर जानलेवा हमले का मामला:पुलिस द्वारा 04 आरोपीगण को किया गया गिरफतार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : नवलगढ़ थाना क्षेत्र में नरेंद्र कड़वाल पर जानलेवा हमले के मामले में नवलगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआई सुनील शर्मा ने बताया कि आरोपी रोहित गिल निवासी कैमरी की ढाणी, नेमीचंद जाट निवासी कासली पुलिस थाना धौद, विकास बटार निवासी वार्ड नौ धोली डूंगरी के पास, बसावा व संदीप गिल निवासी कैमरी की ढाणी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा I.P.S द्वारा जिले में गम्भीर किस्म की वारदातों के त्वरित खुलासे के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक वृत नवलगढ के सुपरविजन में सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई।

घटना का विवरण : 28 फरवरी 23 को परिवादी नरेन्द्र कुमार बिरोल तहसील व थाना नवलगढ ने पुलिस थाना नवलगढ पर एक टाईप शुदा रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज दिनांक 28 फरवरी 2023 को सुबह लगभग 11.30 बजे मैं झाझड रोड़ स्थित मेरे ऑफिस में बैठा था तभी दो कैम्पर व एक पिकअप आकर मेरे ऑफिस के सामने रूकी जिसमें से विकास बटार बसावा, संदीप गिल, रोहित गिल, संजय श्योराण, पंकज लमोरिया उर्फ मोटू व पाँच-सात अन्य आये अभियुक्त विकास बटार के हाथ में पिस्टल ( बंदूक) व संजय श्योराण, पंकज लमोरिया उर्फ मोटू प्रमोद झाझडिया के हाथ में दांतली नुमा धारदार हथियार व अन्य के हाथ में लाठी व लोहे की पाईप थी, विकास बटार ने गाड़ी से उतरते ही मेरे उपर दो-तीन पिस्टल से फायर किये, निशाना नहीं लगने से मैं बच गया, फिर इन लोगों ने धारधार हथियार से मेरे ऑफिस के अन्दर घूसकर मेरे सिर पर मारी, जिससे मेरे सिर में गम्भीर चोटे आई है व मैने दोनो हाथो से मेरे सिर का बचाव किया तो मेरे दोनो हाथो पर लाठी व सरियो से मारी, जिससे मेरे दोनो हाथो पर गम्भीर चोटे आई है मैं जान बचाकर वहाँ से भागा तो पिछे से पिस्टल से मेरे उपर दुबारा फायर किया तथा पिछे से मेरे उपर पिकअप गाडी चढाकर जान से मारने की कोशिश की तथा पिकअप गाडी से मेरे टक्कर मारी, इतने में महेश कडवाल व महेन्द्र ढाका हल्ला सुनकर दौड़कर आये तो यह लोग वहाँ से भाग गये। उक्त व्यक्ति बदमाश प्रवृति के व्यक्ति है जो कभी भी प्रार्थी की जान ले सकते है इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 104 / 23 धारा 147, 148, 149, 452,323,427 भादस व 3 / 25, 27 आर्मस एक्ट में दर्ज कर वर्तमान में तफतीश गिरधारीलाल पुलिस उप निरीक्षक के द्वारा की जा रही है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :
1. प्रकरण में परिवादी की रिपोर्ट पर अविलंब प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा घटनास्थल का तुरंत ही निरीक्षण किया जाकर आस पडौसियों से पूछताछ की गई व आरोपीगण को चिन्हित किये जाने का कार्य प्रारम्भ किया गया ।
2. पीडित सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र कडवाल का प्राथमिक उपचार करवाया जाकर मेडिकल करवाया जाकर चोट प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। जिसके मुताबिक चोटें पीडित के सिर पर लगी हुई थी ।
3. प्रकरण में चिन्हित किये गये आरोपीगण पूर्व से आपराधिक चरित्र के एवं बहुत ही शातिर किस्म के व्यक्ति हैं जो कि प्रकरण के दर्ज होने की जानकारी के बाद में तुरंत ही राजस्थान से बाहर चले गये और निरन्तर ही अपनी सकूनत से रूपोष चल रहे थे। पुलिस के द्वारा
निरन्तर इनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।
4. दिनांक 02.04.2023 को एक खास मुखबिर से इत्तला मिली कि किसी दोस्त के बर्थडे मनाने
के लिये इनमें से कुछ आरोपी झुंझुंनूं जाने के लिये किसी साधन का इन्तजार कर रहें हैं।
जिस इत्तला पर इनकी तलाश की गई तो एक जगह सीकर झुंझुंनूं हाईवे पर कुछ संदिग्ध
व्यक्ति हुलिये के मुताबिक पाये गये। पूछताछ में नाम पता स्पष्ट नहीं बताये जाने पर पुलिस
थाने पर लाया जाकर उनसे नाम पता पूछा गया और उनके रिश्तेदारों को बुलाया जाकर
तस्दीक की गई तो उक्त चारों युवक सरपंच प्रतिनिधि बिरोल नरेन्द्र कडवाल के साथ
मारपीट करने वाले आरोपी ही होना तस्दीक होने पर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया ।
5. प्रकरण में गिरफतारशुदा आरोपीगण से घटना के संबंध में और अनुसंधान किया जा रहा है
जिसको बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा। आरोपी के साथ आए अन्य
व्यक्तियों की मामले में भूमिका की जांच की जा रही है।
– गिरफतारशुदा आरोपीगण का विवरण :-
01. रोहित गिल पुत्र मदनसिंह जाति जाट उम्र 28 साल निवासी कैमरी की ढाणी तन् खिरोड़
पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनूं हाल सैक्टर न. 3 वार्ड न. 27 हनुमानगढ टाऊन जिला
हनुमानगढ
02. नेमीचन्द पुत्र नानूराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी कासली पुलिस थाना धौद जिला
सीकर
03. विकास बटार पुत्र मूलचन्द जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी वार्ड न. 9 धोली डुगरी के
पास बसावा पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनूं
04. संदीप गिल पुत्र गिरधारीलाल जाति जाट उम्र 26 साल निवासी कैमरी की ढाणी तन्
खिरोड़ पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनूं
वारदात में शामिल आरोपीगण का पूर्व आपराधिक रिकार्ड विवरण :-

Web sitesi için Hava Tahmini widget