जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-चिड़ावा : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक मेहर कटारिया की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता ने जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस मौके पर मेहर कटारिया ने इस बार मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए शानदार बजट के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि विधायक जेपी चंदेलिया की मांगों को पूरा करते हुए सीएम ने कृषि विद्यालय, माहत्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, पीडब्लूडी के एक्सईएन कार्यालय के अलावा चिड़ावा के सरकारी अस्पताल को उप जिला अस्पताल का दर्जा दिया है। वह ऐतिहासिक है। इन सभी से आमजन को काफी लाभ होगा। इस मौके पर कटारिया ने राजकीय चिकित्सालय चिड़ावा तथा नगरपालिका चिड़ावा में व्यवस्थाओं को लेकर भी वस्तुस्थिति सीएम गहलोत को बताई। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में योजनाओं का लाभ पूर्णतया नहीं मिल पा रहा है। जिसकी मॉनेटरिंग करना जरूरी है। इसके अलावा पिछले काफी समय से नगरपालिका चिड़ावा में भी आमजन के काम पारदर्शिता, जवाबदेहिता के साथ सीएम की मंशा के अनुरूप नहीं हो रहे है। जिसमें सुधार की गुंजाईश है। सीएम ने भरोसा दिलाया कि सरकारी अस्पताल और नगरपालिका में व्यवस्थाओं में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। साथ ही मॉनेटरिंग भी सुनिश्चित की जाएगी। क्योंकि आमजन को योजनाओं का लाभ देने के लिए ये दोनों ही सरकारी संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। इस मौके पर सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश सैनी, अंशुल शर्मा, नवल कुमार व असीम खान आदि मौजूद थे।
इस मौके पर सीएम गहलोत ने आगामी विधानसभा चुनावों में पिलानी विधानसभा में फिर से कांग्रेस को जिताने के लिए आह्वान किया और कहा कि पिछले चार सालों में पिलानी विधानसभा को जो सौगातें सरकार ने दी है। वो इससे पहले कभी नहीं मिली। इसलिए आमजन में जाकर इन सुविधाआंे का प्रचार करें और योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाएं।