झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : अब युवाओं के साथ जनप्रतिनिधि व आसपास की पंचायतों के सरपंच व पंच भी शामिल होकर भागीदारी निभानी शुरू कर दी। रविवार को सिंघाना कस्बे के उपसरपंच विक्रम सिंह के नेतृत्व में खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स को नई तकनीक के साथ शुरू करवाने की मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया। जिसमें युवाओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के उपक्रम केसीसी प्लांट को नए सिरे से चलाने की मांग की। इस दौरान बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि केसीसी प्लांट को बचाने के लिए आंदोलन भी किया जाएगा। जिसमें लोगों को शामिल कर पोस्टकार्ड, ज्ञापन व रैली निकालकर केसीसी को नए सिरे से शुरू करवाने की मांग की जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मांग करते हुए कहा की केसीसी प्लांट में नई मशीनरी व तकनीकी के जरिए प्लांट का पहले की तरह संचालन किया जाए, केसीसी में बंद पड़े प्लांटों को वापिस चालू किया जाए। जिससे यहां के युवाओं को रोजगार भी मिले। ताकि केसीसी प्लांट सही तरीके से वापस शुरू होने पर भर्तियों के भी द्वार खुले। बैठक में आगामी रणनीति तैयार की गई।
इस मौके पर सागरमल, नरेंद्र कुमार, सत्यवीर योगी, बृजमोहन, कृष्ण रोहिल्ला, योगेश कुमार, ताराचंद, अजय रोहिल्ला व विक्रम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।