झुंझुनूं : झुंझुनूं में पुलिस जवानों की फिटनेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस में भर्ती होने के बाद जवान फिटनेस का ध्यान नहीं रख पा रहे। कई बार मुजरिम पुलिस के हाथ से निकल जाते हैं। यही हाल झुंझुनूं जिले के जवानों का है। इस पर एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा है कि व्यस्त ड्यूटी के कारण जवान फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पा रहे।
यहां फील्ड में तैनात 40 प्रतिशत से ज्यादा पुलिसकर्मियों की फिटनेस खराब है। पेट बाहर निकला हुआ है। आरोपी का पीछा करते हुए मैदान में इनके पसीने छूट रहे हैं, सांसें फूल रही हैं। इसके बावजूद पुलिस महकमा जवानों की फिटनेस पर ध्यान नही दे रहा।
कठिन डयूटी, कैसे दें फिटनेस पर ध्यान
पुलिसकर्मियों की फिटनेस खराब होने का एक बड़ा कारण यह भी है कि उनकी ड्यूटी की व्यस्तता काफी ज्यादा है। फील्ड में तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों को सुबह से लेकर देर रात तक ड्यूटी में तैनात रहना पड़ता है। अगले दिन फिर उन्हें ऐसी ही कठिन ड्यूटी के लिए तैयार रहना पड़ता है। ऐसे हालात में वे पीटी-परेड, योगा और जिम आदि की समय नहीं निकाल पाते।
आधे से ज्यादा अनफिट
झुंझुनूं जिले की बात करें तो यहां करीब 22 पुलिस थाने हैं। यहां स्वीकृत नफरी करीब 1350 है, लगभग इतने ही नफरी है। इनमें से 40 फीसदी से ज्यादा जवान अनफिट है। अधिकतर जवानों की पेट बाहर निकला हुआ है। भागते समय इनकी सांसे फूल रही है।
झुंझुनूं जिला हरियाणा सटा हुआ है। कई बार चोरी, लूट, डकैती, हत्या, फायरिंग और गैंगवार आदि वारदातों को अंजाम देकर भागने वाले बदमाशों के पीछे भी पुलिस को काफी बार दौड़ना पड़ता है। ऐसे हालातों में पुलिस को अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर दौड़कर भी आरोपियों को दबोच सकें।
अत्याधुनिक जिम खोलने के प्रयास
झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि हार्ड वर्किंग के कारण, पुलिसकर्मी अपने हेल्थ प्रति समय नही दे पाते हैं। फिटनेस के लिए हर सोमवार व शुक्रवार परेड करवाई जाती है। पीटी व्यायाम भी करवाए जा रहे हैं। साथ ही योग भी निरंतर करवाया जा रहा है। पुलिस लाइन में अत्याधुनिक जिम खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही इसकी शुरुआत हो जाएगी।