झुंझुनूं : जयपुर में आयोजित महापंचायत में झुंझुनूं से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जयपुर में अनुसूचित जाति जनजाति के द्वारा राज्य स्तरीय महापंचायत में समाज के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अजाक जिला अध्यक्ष मोतीलाल आलडिया ने बताया कि अम्बेडकर पार्क झुंझुनूं से सुबह बसों से हजारों कार्यकर्ता जयपुर में पहुंचें। डॉक्टर कमल मीणा ने बताया कि झुंझुनूं से हर पंचायत से सामाजिक कार्यकर्ता अनेकों बस और छोटी गाड़ियों से जयपुर पहुंचकर अपनी मांग रखी। चिडावा में भाजपा महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में बस को रवाना किया।

रामानंद आर्य, इंद्राज सिंह भूरिया, सीताराम पार्षद, सुरेंद्र नरेंद्र कहड़ायला, शिशुपाल, मदनलाल गुड़ेसर, सुमन गुड़ेसर, चेयरमैन होशियार सिंह, नानूराम गहनोलिया, सीताराम बास बुडाना, बंशीधर भीमसरिया, विनोद आलडिया, राजेश बिजारनिया, ज़िला अभियोग निवारण समिति सदस्य कमलेश मीणा, मुकेश, सतीश हवलदार, रुघवीर सिंह, सुधेश कुमार, राजेश आलरिया, शिवचंद वहिदपुरा, प्यारेलाल सूनिया, इंद्र मेघवाल, सरपंच करणीराम, महेश जसरापुर, राजेश हरिपुरा, ओमप्रकाश भूरिया, सरपंच नरेंद्र मंडाड, महावीर प्रसाद बरवड़, अनिल महरानिया,डॉक्टर संदीप प्रेमी, जेईएन अमित करोल, प्रदीप चंदेल, विक्की जाजोरिया, देशराज, प्रोफेसर किशोर बरवड़, रणजीत, गुरुदयाल, मुकेश बाडलवास, प्रधानाचार्य सुमेर सिरोवा, पंकज सिरोवा, हिरवा सरपंच मनीराम, दलीप डिग्रवाल, सुभाष डिग्रवाल, नरेंद्र सहित हजारों लोग शामिल हुए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget