जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : बीकॉम में टॉप करने पर झुंझुनूं की सेजल सैनी को गोल्ड मेडल मिला है। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सेजल को यह अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है। शहर के वार्ड नंबर 53 की रहने वाली सेजल सैनी पुत्री विनोद सैनी ने शेखावाटी विश्वविद्यालय से वाणिज्य वर्ग में स्नातक यानी बीकॉम में 75 प्रतिशत अंक हासिल कर 2020 में विश्वविद्यालय टॉप किया था।
जिस पर प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा सीकर में आयोजित दीक्षांत समारोह में सेजल को गोल्ड मेडल, डिग्री एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सेजल ने अपनी पढ़ाई झुंझुनूं की सेठ मोतीलाल कॉलेज से की है। सेजल की इस उपलब्धि पर परिवार व रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।
सेजल की इस कामयाबी पर उनके भाई मुरारी सैनी, महेंद्र सिंगोदिया, सूर्य प्रकाश जालान, रतन सैनी, महेन्द्र सींगोंदिया, शिवरतन स्वामी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
मनस्वी जादम को भी गोल्ड
इसी तरह से शंकर विहार झुंझुनूं निवासी मनस्वी जादम को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। मनस्वी जादम पुत्री जगदीश प्रसाद सैनी को एमएससी भूगोल विषय में विश्वविद्यालय टॉप करने पर दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदान किया है।
मनस्वी को गोल्ड मेडल मिलने पर महावीर प्रसाद, मनोज सैनी, विकास सैनी सुरेश सैनी व मानस जादम, सुभाष चंद सैनी बगड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, राष्ट्रीय महासभा के जिला अध्यक्ष अजय सैनी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।