झुंझुनूं-चिड़ावा(चनाना) : रमजान के पाक महिने में गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत कर रहा चोपदार परिवार,चनाना में जुगलदास गोशाला की चार दिवारी का किया लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-चिड़ावा(चनाना) : झुंझुनूं जिला पूरे राजस्थान में गंगा जमुनी तहजीब के नाम से जाना जाता हैं, जहां हर मजहब के लोग एक-दूसरे के धर्म का दिल से सम्मान करते हैं, उसी को अपना पर्याय मानते हुए झुंझुनूं के समाज सेवी रहे डॉ. सलाऊदीन चोपदार के पुत्रों अपने पिता की इस विरासत को आगे लेकर चल रहे है।

उल्लेखनीय हैं, कि रमजान का महिना चल रहा हैं, मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे और इबादत में मशगूल हैं, वहीं भारत में नशा मुक्त भारत की अलख जगाने वाले डॉ. सलाऊदीन चोपदार की स्मृति में उनके पुत्र डॉ. सत्तार दीवान चोपदार, एम डी चोपदार, सलीम दीवान ने डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन के आर्थिक सहयोग से झुंझुनूं के चनाना में जुगलदास गोशाला सेवा समिति की चार दिवारी का निमार्ण कर गंगा जमुनी तहजीब की नई ईबारत पेश की है, जिसका लोकार्पण शनिवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम डी चोपदार ने किया।

इस दौरान मदरसा बोर्ड चैयरमेन एम डी चोपदार ने कहा कि मेरे पिता डॉ. सलाऊदीन चोपदार ने हमेशा गंगा जमुनी तहजीब को झुंझुनूं में जीवनभर जिंदा रखने की हिदायत दी, वे हमेशा मस्जिद-मंदिर हो या कोई भी धार्मिक जगह हो सब को सम्मान दर्जा देते थे, गौशालाओं और पशुओं से उन्हें बेहद लगाव रहता था, उसी परिपाठी को हमारा चोपदार परिवार पूरा करने में लगा हुआ है। उन्होने  कहां कि रमजान का महिना चल रहा हैं, हम सब इस गौशाला में मौजूद हैं, इससे बड़ा पुण्य का काम नहीं हो सकता हैं, झुंझुनूं जिले में हिन्दु-मुस्लिम दोनों धर्मो के जो प्यार और संगम हैं, उसकी निशानी ये गौशाला है।

सरकार की योजनाएं गिनाई – मदरसा बोर्ड चैयरमेन एम डी चोपदार ने कहा कि राज्य सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ने 12 महिनों का गौशालाओं को जो अनुदान दिया हैं, उसका कोई सानी नहीं है। प्रदेश की सरकार हर क्षेत्रा में आमजन को अनेकों फायदा पहुंचा रही हैं, प्रदेश में हर समुदाय और वर्ग का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने सभी को बजट में शामिल किया हैं, 10 लाख से सीधी 25 लाख रूपये की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना करना, 500 रूपये में सलेण्ड़र, ओपीएस स्कीम लागु करना, बिजली 100 यूनिट तक फ्री कर देना, देश में कहीं भी ट्रांस प्लांट आप करवा सकते हैं, जिसका बिल राज्य सरकार देगी, और सबसे बड़ी बात ये हैं, कि चिकित्सा के क्षेत्रा में राईट-टू-हैल्थ बिल लागु कर दिया गया हैं, जिससे हर व्यक्ति को स्वास्थ्य का अधिकार मिला है।

धरने पर बैठे डॉक्टरों को नसीहत: उन्होंने धरना प्रदर्शन पर बैठे सभी डॉक्टर को नसीहत देते हुए कहा कि हमारा मरीज ईलाज के लिए कहां-कहां भटक रहा हैं, इसको समझने की जरूरत हैं, सभी डॉक्टरों को चिकित्सा सेवा को अपना धर्म समझते हुए अपनी सेवाओं पर लोटने की अपील की।

इस दौरान चनाना सरपंच चरण सिंह ने कहा कि डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन को इस चार दिवारी के बारे में अवगत करवाया था, तो फाउंडेशन डायरेक्टर एम डी चोपदार ने तुरंत इसके निमार्ण कार्य में खर्च होने वाली राशि की स्वीकृति दी, उन्होंने पूरे गांववासियों की तरफ से फाउंडेशन का आभार जताया, और फाउंडेशन द्वारा इस तरह गंगा जमुनी तहजीब को आगे ले जाने वाले नवाचार करने से प्रेरित होकर फाउंडेशन से जुड़ने का भी आह्वान किया। इस दौरान गांववासियों ने एम डी चोपदार का मदरसा बोर्ड चैयरमेन बनाएं जाने पर माला साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिन्नदन किया।

इस दौरान चनाना सरपंच चरण सिंह, सुमेर सिंह, महावीर धींवा, मधुसुदन पंचायत समिति सदस्य, गुलझारी लाल धींवा, प्रताप स्वामी, पूर्व सरपंच महावीर जांगिड, शरीफ कुरैशी, लियाकत, सद्दाम कुरैशी, डॉ. रामनिवास, राजू भार्गव, नन्दलाल, लतीफ खान, रामजी कप्तान, सुभाष धींवा, सुबेदार बनवारी लाल, पटवारी प्यारेलाल, कप्तान नारायणराम, शौकत खां, मान खां, हिदायत खां, सरवर खां, रविन्द्र नेहरा, सुरेश बड़सरा, निर्मल सिंह नेहरा, नरेश धाभाई, मनेजर शिशराम, धूदूराम,धर्मवीर पायल, शिशराम धींवा, महेन्द्र पलसानियां, मंच संचालन राजकुमार मुंड ने किया इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्य ईमरान राईन मंडेलिया, सलीम गहलोत, ईस्तियाक कुरैशी, मुकेश हालु, शहजाद सिद्किी सहित चनाना के अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget