झुंझुनूं-खेतड़ी : छह माह से टूटी हुई है पुल की सुरक्षा दीवार:स्टेट हाईवे नंबर 13 पर बना पुल दे रहा है हादसे को आमंत्रण

झुंझुनूं-खेतड़ी : स्टेट हाईवे नंबर 13 खेतड़ी- नीमकाथाना सड़क मार्ग पर झोझू के पास बना पुल जो गत 6 माह से क्षतिग्रस्त है। हादसे को आमंत्रण दे रहा है। शुक्रवार को कस्बे के दर्जनों लोगों ने पुल के पास एकत्रित हो पुल को ठीक करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया । इस मौके पर मौजूद पार्षद लीलाधर सैनी, ईश्वर पांडे, धर्मेंद्र सिंह तोमर, राधेश्याम शर्मा, नंदकिशोर चौकड़ी वाला, मोहनलाल राजोरिया, निकेश पारीक, निखिल शर्मा, राहुल सैनी, विजेश सैनी, जयप्रकाश सोनी, पंकज शास्त्री, कपिल जांगिड़, राजेश सैनी, अमित सैनी, हरीश मिश्रा, विक्की सैनी, सुरेश सैनी ने बताया कि इस पुल की दीवार छ: माह पहले टूट गई थी तथा वर्षा से इसके किनारे भी टूट कर नीचे गिर गए हैं। इस पुल की जमीन से ऊंचाई लगभग 25 फीट है। इस सड़क से प्रतिदिन छोटे बड़े हजारों वाहन गुजरते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है यदि यह पुल टूट जाता है तो खेतड़ी -नीम का थाना- जयपुर सड़क मार्ग एकदम बंद हो जाएगा। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया है। परंतु वे एक ही बात दोहरा देते हैं कि यह सड़क पीपी मोड पर दे दी गई है । अब इस सड़क का कोई कार्य पीडब्ल्यूडी नहीं कर पाएगी। पीपी मोड विभाग सीकर ही इसका कार्य कराएगा।

स्टेट हाईवे नंबर 13 स्थित झोझू के पास टूटे पुल को ठीक करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते खेतड़ी के प्रबुद्ध लोग

इनका कहना है –

खेतड़ी- नीमकाथाना सड़क का पीपी मोड पर निर्माण कार्य के लिए टेंडर हो गया है। अब इस सड़क पर पीडब्ल्यूडी कोई खर्चा नहीं कर सकती। इसके लिए इसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है।

-प्रह्लाद सिंह, अधिशाषी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, खेतड़ी

Web sitesi için Hava Tahmini widget