1 April : एक अप्रैल को ही क्यों शुरू होता है फाइनेंशियल ईयर, जानें खास वजह

1 April : भारत ही नहीं दुनिया भर के देशों में कारोबारी साल 1 अप्रैल से शुरू होता है. अर्थ जगत के लिए ये बेहद खास दिन होता है. क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है और इसके पीछे की क्या खास वजह है जिस कारण दुनिया में एक अप्रैल की तारीख को कारोबारी साल के लिए अपनाया जबकि नया साल एक जनवरी से शुरू होता है।

साल 1867 से हुई थी इसकी शुरुआत

आपको बता दें कि सिर्फ भारत ही नहीं कई अन्य देशों में भी एक अप्रैल से ही कारोबारी साल मनाया जाता है. इसकी शुरुआत से अब तक ये परंपरा जारी है. कहा जाता है कि एकाउंटिंग का ग्रेगरियन कैलेंडर अपनाए जाने के बाद ब्रिटिश अप्रैल-मार्च के हिसाब से चलते थे. भारत में अप्रैल-मार्च के हिसाब से चलते थे. भारत में अप्रैल-मार्च वाला कारोबारी साल साल 1867 से शुरू हुआ. इससे पहले भारत में कारोबारी साल 1 मई से शुरू होता था और 30 अप्रैल को खत्म होता था।

कारोबारी साल एक अप्रैल से शुरू होने की वजह

ईस्ट इंडिया कंपनी ने कारोबारी साल को हिंदी कैलेंडर से मिलाया, क्योंकि 1 अप्रैल से हिंदू त्योहार वैशाख या बैसाख शुरू होता है. क्योंकि ब्रिटिश राज में ज्यादातर टैक्स खेती से जुड़े होते थे, ऐसे में सालाना बजट फसल की बुआई और कटाई को ध्यान में रखकर तय किया जाता था।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget