जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान दिवस के उपलक्ष में गुरूवार को लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से राजस्थान के लाभार्थियों से संवाद किया । जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन सूचना केंद्र सभागार, जिला परिषद सभागार एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सभागार में किया गया। वही सभी ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का संचालन माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडीओ उमेद सिंह महला ने किया ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, उद्योग, महिला एवं बाल विकास, युवा कल्याण सहित सभी क्षेत्रों में विकास के साथ प्रदेश के हर व्यक्ति की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया है ।
उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले परिवारों से संवाद करते हुए कहा कि राजस्थान के प्रत्येक व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचनी चाहिए जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग लाभान्वित हो ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के लाभार्थियों से जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने संवाद किया।
इस अवसर पर लाभार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा किया एवं कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से उन्हें बहुत फायदा मिला है । लाभार्थियों ने राजस्थान सरकार की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर ने लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संपूर्ण भारत में सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है । इस अवसर पर जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं से आमजन को बहुत राहत मिल रही है । उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि वह चिरंजीवी योजना से आवश्यक रूप से जुड़े जिससे स्वास्थ्य पर होने वाले खर्चे से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर, गांधी दर्शन समिति के सह संयोजक मुरारी सैनी, सुमेर सिंह महला, अजमत अली, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा, अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पुनिया, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल सहित 500 से अधिक लाभार्थी मौजूद रहे ।