झुंझुनूं-खेतड़ी : स्क्रेप व्यापारी के साथ धारदार हथियार से मारपीट कर दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात में शामिल एक और अभियुक्त बापर्दा अशोक गुर्जर उर्फ मनशा गर्जर को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-खेतड़ी : महानिरिक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द्र दत्ता (IPS) एंव पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनु मृदुल कच्छावा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. तेजपाल सिंह (RPS) के निर्देशानुसार हजारी लाल खटाणा (RPS) वृताधिकारी वृत खेतडी के निकट सुपरवीजन व थानाधिकारी पुलिस थाना मेहाडा के नेतृत्व मे गठित टीम दारा  21 दिसम्बर 2022 को दिन दहाडे स्क्रेप व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का एक और अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना व कार्यवाही का विवरण:

21 दिसम्बर 2022 को निशांत पुत्र मनोज गोयल,  उम्र 24 साल, जाति खटीक, निवासी वार्ड नंबर 18 सब्जी मंडी के पास नीमकाथाना जिला सीकर ने उपस्थित थाना होकर एक तहरीर पेश कि की मै आज सुबह लगभग 10.45 बजे रेवाडी से स्क्रेप बेचकर दुकानदार से 600000 लाख रुपये नगद लेकर गुलाबी व हल्का लाल रंग का पिठू बैग में डालकर लोडिंग टैंपू जिसको कालूराम माली निवासी मावंडा खुर्द चला रहा था से नीमकाथाना जा रहा थे हम रास्ते में निजामपुर के आगे शराब के ठेके पे रुके थे जहां पर ड्राइवर ने शराब का पव्वा खरीद कर पिया करीब 5 मिनट रुक कर यहां से रवाना हो गए हम जैसे ही सिहोड व नए ढाणी के बीच पहुंचे हमारे टेंपो के पीछे से कनेक्टर तरफ से एक मोटरसाइकिल काले रंग की स्प्लेंडर प्लस जिस पर तीन लड़के सवार थे जिन्होंने अपने मुंह को तोलिया से ढक रखा था हमारे टेम्पो के अचानक से आगे आकर टैंपू रकवाया व मोटर साइकिल से उतरकर एक लड़का ड्राइवर की तरफ गया ड्राइवर नीचे उतर कर पहाड़ की तरफ भाग गया व दो लड़के मेरी तरफ आकर गाड़ी का गेट खोलकर मेरे साथ लकड़ी के डंडे व कुल्हाड़ी से मारपीट कर मेरे को नीचे गिरा लिया व बैग छीनकर मोटरसाइकिल पर बैठकर नीमकाथाना की तरफ भाग गए वगैरहा रिपोर्ट पर पर प्रकरण संख्या 62/22 धारा 394 भादस मे पंजिबद्ध कर अनुसंधान शुरु किया गया। दौराने अनुसंधान प्रकरण हाजा में वांछित आरोपी अशोक गुर्जर उर्फ मन्शा गुर्जर उर्फ आदित्य पुत्र बाबुलाल जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी ढाणी कैरोडा थाना कोतवाली नीम का थाना की तलाश हेतु 26 मार्च 2023 को रोहिताश कानि0 467 को अशोक गुर्जर उर्फ मन्शा गुर्जर की तलाश हेतु व 27 मार्च 2023 को चौखराम कानि० 1002 को अशोक गुर्जर उर्फ मन्शा गुर्जर की तलाश हेतु रवाना किया गया था दौराने तलाश चौखाराम कानि० 1002 को जरिये मुखबीर सुचना मिली कि अशोक गुर्जर उर्फ मन्शा गुर्जर गावडी तिराहा पर आने की सम्भवना हैं उक्त सुचना से चौखराम कानि० 1002 ने मन थानाधिकारी को अवर्गत करवाया जिस पर मन थानाधिकारी मय जाप्ता के रवाना होकर गावडी तिराहा पहुचा पूर्व के रवाना शुद्धा रोहिताश कानि0 467 व चौखराम कानि0 1002 मौजुद मिले थोड़ी देर मे आरोपी अशोक गुर्जर उर्फ मन्शा गुर्जर उर्फ आदित्य पुत्र बाबुलाल जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी ढाणी कैरोडा थाना कोतवाली नीम का थाना के गावडी तिराहा आने पर घेरा डाल दस्तयाब कर हमरा लेकर हाजिर थाना आया प्रकरण हाजा मे आरोपी को बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफतार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी से घटना में शामिल अन्य आरोपियान माल मशरुका वाहन व अन्य वारदातो के बारे मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण हाजा मे पुर्व मे चार आरोपीगणो मुकेश सिह उर्फ मुक्या व नरेश उर्फ नरसी व रामजीलाल सैनी व विकास उर्फ विक्की को गिरफतार किया जाकर न्यायीक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका हैं।

बापर्दा गिरफ्तारशुदा आरोपी : अशोक गुर्जर उर्फ मन्शा गुर्जर उर्फ आदित्य पुत्र बाबुलाल, निवासी ढाणी कैरोडा थाना कोतवाली नीमकाथाना जिला सीकर

Web sitesi için Hava Tahmini widget