जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-बुहाना(बड़बर) : सूरजगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे नोरंग डांगी का बुधवार 29 मार्च को बड़बर के खेल मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डांगी के सम्मान में भारी जनसैलाब उमड़ा। ग्रामीणों द्वारा नौरग डांगी का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काली धाम आश्रम के भगत मुकेश तंवर ने की। निर्दलीय प्रत्याशी डांगी ने बड़बर काली धाम मंदिर में माथा टेक विधानसभा क्षेत्र में अमन शांति की मन्नत मांग कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डांगी ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति व लग्न से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। मेरा एकमात्र लक्ष्य क्षेत्र का चहुंमुखी विकास व युवाओं को आगे बढ़ाना है। जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं बिना किसी भेदभाव के विकास करवाऊंगा. तथा विकास कार्यों से क्षेत्र का नक्शा बदलकर रख दूंगा. भाजपा व कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि सूरजगढ़ क्षेत्र में इन पार्टियों के नेताओं ने कभी भी विकास नहीं किया केवल अपना विकास किया इसलिए आज विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र से पधारे जनप्रतिनिधियों व युवाओं का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में हरियाणा के प्रसिद्ध गायक कलाकारों वीरपाल खरकिया एंड पार्टी द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर ठाकुर कल्याण सिंह, एडवोकेट विनोद यादव, गुलशन डांगी, पूर्व डेलीगेट ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच सुमेर सिँह, अशोक सागा, बबलू कर्णावत, सुभाष शर्मा, धर्मेंद्र तंवर, राहुल बोहरा, संदीप गुर्जर डूमोली, धर्मपाल गुर्जर डूमोली, फूलचंद यादव, अरविन्द, नरेश टेलर, अनिल भूरिया, दलीप, कैप्टन विजय सिंह, माडुराम, भीम सिंह सूबेदार, रमेश यादव, कृष्ण ढाका, मुरारी स्वामी, विनोद गर्शा, धर्मपाल, हेमराज भूरिया, बबलू कर्णावत, सुभाष शर्मा, दिलेर सिंह, राकेश कुमार, अनिल कुमार, अमित कुमार, रिंकु सिंह, दीपक, नरेश, रोहित शर्मा, भूपेंद्र सिंह, ओपी सिंह, संजय सिंह, कपिल, प्रशांत, सुरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, सत्यवीर सिंह सहित हजारों ग्रामीण मौजूद थे