जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ़ में स्थित पोद्दार हवेली म्यूजियम में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है। सीआई सुनील शर्मा ने बताया कि अरुण तेवतिया (28) पुत्र रतिपाल सिंह और प्रभात पांचाल उर्फ सोनू उर्फ सुक्का सिंह लोहार (27) गिरफ्तार किया गया है।
चोरी करने से पहले आरोपी पोद्दार हवेली म्यूजियम में पर्यटक बनकर घूमने आए थे, इसके बाद चोरों ने 18 फरवरी की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर म्यूजियम के पिछले हिस्से में दीवार फांदकर अंदर घुसे और म्यूजियम में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चुराकर ले गए।
इसके बाद चोरों ने 27 फरवरी को कोटा में गढ़ पैलेस म्यूजियम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, इसके बाद कोटा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। चोरों ने पोद्दार हवेली म्यूजियम में चोरी करना स्वीकार कर लिया है। नवलगढ़ पुलिस अब आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त करेगी। पुलिस ने चोरी हुए सामान की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए है।
गिरफ्तार आरोपीगणो का विवरण
- अरुण तेवतिया पुत्र रतिपाल सिंह जाति जाट उम्र 28 साल निवासी बीरपुरा पोस्ट छोलस ग्राम पंचायत नुरपुर थाना जारचा जिला गौतमबुद्ध नगर यूपी (हाल मनोज यादव का मकान, बमहेटा रोड शिव मन्दिर के सामने वाली गली शिव विहार लालकुआ थाना गोवीन्दपुरम जिला गाजियाबाद (यूपी)
- प्रभात पांचाल उर्फ सोनू उर्फ सुक्का सिंह पुत्र किशनपाल उर्फ कृष्णपाल पांचाल जाति लोहार उम्र 27 साल निवासी ग्राम गुगाखेडी थाना बडौत जिला बागपत (उतरप्रदेश ) (हाल राम ऐन्क्लेव बंथला थाना लोनी कोतवाली देहात जिला गाजीयाबाद (यूपी)
गठित टीम
- सुनिल कुमार शर्मा पुनि पुलिस थाना नवलगढ
- रोहिताश सउनि पुलिस थाना नवलगढ
- महेन्द्र कानि न. 361 पुलिस थाना नवलगढ
- मनोज कानि न 320 पुलिस थाना नवलगढ
- अनुप कानि न. 1355 पुलिस थाना नवलगढ
- रोशनलाल कानि 1266 पुलिस थाना नवलगढ