झुंझुनूं-खेतड़ी : आईटी दिवस पर राजस्थान हैकथान 7.0″ कार्यक्रम हुआ खेतड़ी नगर के सैयद फैजान ने कार्यक्रम में लिया भाग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकाश पारीक 

झुंझुनूं-खेतड़ी :  आईटी दिवस पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सौजंय से जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज व जवाहर कला केन्द्र में 19 मार्च से 21 मार्च तक चल रहे तीन दिवसीय “राजस्थान हैकथान 7.0” कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुअ। कार्यक्रम में खेतड़ी नगर के सैयद फैजान ने अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया उनके साथ अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज के तौकीर अहमद, हरमाइनी दाधीच व दिव्यांश दाधीच ने अपनी टास्क रोड सेफ्टी पर सॉफ्टवेयर बना कर प्रस्तुत किया।

नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस के प्रदेश सचिव बबलू अवाना ने बताया कि राजस्थान हैकथान 7.0″ कार्यक्रम में देश के विभिन्न कॉलेजों से 5300 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में विभिन्न टास्क पर सॉफ्टवेयर बना कर दिए वहीं लगभग 95000 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन भाग लिया। अवाना ने बताया कि विद्यार्थियों ने सरकार द्वारा दिए गए कार्यक्रम टास्क की कोडिंग कर विभिन्न सॉफ्टवेयर निर्माण किये। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे। राजस्थान हैकथान 7.0 के अंतिम दिन मंगलवार को इसरो के वैज्ञानिक टी एन सुरेश कुमार छात्रों से रूबरू हुए।

कॉमर्स कॉलेज के सीएम डोम में आयोजित एक सेशन में उनका कहना था कि उन्हें अब्दुल कलाम के साथ काम करने का मौका मिला जो उनके लिए जीवन बदलने वाला अनुभव था। राजस्थान हैकथान 7.0″ कार्यक्रम के विजेता को 25 लाख, फर्स्ट रनर को 20 लाख व सैकंड रनर को 15 लाख रुपए पुरुस्कार दिया जाएगा। बबलू अवाना ने बताया कि देश-विदेश की 400 से ज्यादा आईटी कंपनियां शामिल हुई। जॉब फेयर में आईटी, बीपीओ, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, सिविल, बैंकिंग एवं फाइनेंस, कंसलटिंग, पेट्रोलियम, रिटेल, इलेक्ट्रिकल आदि क्षेत्र में लगभग 3600 युवाओं को रोजगार मिला।

सबसे बड़ा पैकेज 33 लाख रुपए का राकेश सागर को व 30 लाख रुपए का पैकेज टी पवन कुमार को मिला। मुख्यमंत्री ने दोनो युवाओं को ऑफर पत्र सौंपे। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों के अलग-अलग सेशन चले जिसमे बच्चों और युवाओं में ज्ञान का संचार हुआ और दिए गए टास्क को पूरा करने में सहयोग मिला।

Web sitesi için Hava Tahmini widget