झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : मेहाड़ा पुलिस को मिली सफलता:ज्यादती के मामले में 3 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, 4 साल से था फरार

झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : मेहाड़ा पुलिस ने ज्यादती के मामले में चार साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर पुलिस की ओर से तीन हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि मेहाडा थाना क्षेत्र के बेसरड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति पर गोविंदगढ़ थाने में चार साल पहले ज्यादती का मामला दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस मुख्यालय की ओर से वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी की गहनता से तलाश की जा रही थी। एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर पुलिस की टीम आरोपी की संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।

इसी दौरान सूचना मिली कि गोविंदगढ़ थाने में दर्ज मामले में शामिल आरोपी थाना क्षेत्र में आया हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी बेसरड़ा निवासी बृजेश गुर्जर पुत्र श्योराम अपने गांव आया हुआ है, जिस पर पुलिस की टीम ने बुधवार रात दबिश देकर आरोपी बृजेश को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा जल्द ही इसे गोविंदगढ़ पुलिस के हवाले किया जाएगा। आरोपी पर गोविंदगढ़ थाने में पोक्सो,जातिसूचक गाली देने सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी को पकड़ने में कॉन्स्टेबल चोखाराम ने अहम भूमिका निभाई। इस दौरान टीम में एएसआई पतराम यादव, एचसी पप्पू राम, कांस्टेबल चोखाराम, रोहिताश, विजेंद्र आदि शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget