झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : सभा में किया लोगों ने विरोध:गुढ़ागौड़जी तहसील को नीमकाथाना जिले में जोड़ने पर विरोध सभा बड़ागांव से शुरू

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : नीमकाथाना को नया जिला घोषित करने के बाद गुढ़ागौड़जी तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों को नीमकाथाना में जोड़ने के विरोध में मंगलवार को शाम 5 बजे गुढ़ा बचाओं संघर्ष समिति की ओर से बड़ागांव के शीतला चौक में उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में आम सभा शुरू की गई। कैप्टन दलीप झाझड़ियां की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया।

आम सभा को संबोधित करते हुए महताब सिंह खरबास ने कहा कि नीमकाथाना जिले में जोड़ने का विरोध में बड़ागांव सहित आस-पास गांवों के लोगों को बढ़-चढ़कर विरोध कराना चाहिए। सीथल सरपंच संजू चौधरी ने कहा कि नीमकाथाना जिला बने या नहीं बने केवल अपने क्षेत्र की गुढ़ागौड़जी तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों को नीमकाथाना जिले में नहीं जाने देंगे। सभा को दीपेंद्र सिंह इंद्रपुरा उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने भी संबोधित किया।

चौधरी ने कहा कि गांव व ढाणियों में जन सभाएं कर विधानसभा के सामने बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित होकर राजस्थान की विधानसभा को घेरने का काम करेंगे। आम सभा को मौलाना मौहम्मद शब्बीर, किशोरी लाल कुमावत, पंचायत समिति सदस्य रामसिंह खेदड़, ऋषि प्रवीण स्वामी, एडवोकेट विजय ओला, शीशराम राजोरिया,बोयत राम पायल, रोहिताश खेदड़, भूपेंद्र सिंह, राकेश कस्वां, भवानी सिंह व प्रधानाचार्य महीपाल सिंह महला आदि ने संबोधित भी किया।

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे हांसलसर व 1 बजे नाटास में विरोध सभा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अजय कुमार भालोठिया, पूर्व सरपंच उदमीराम झाझड़ियां, पूर्व सरपंच बुधराम सैनी, शौकत अली, झुथाराम तानेनियां, कैप्टन दलीप मेघवाल, अरविंद दाधीच, प्रभुदयाल डीलर, जुगल कुमावत, सुरेंद्र सिंह शेखावत, नरपत सिंह, गोपाल शर्मा, मदन सिंह, बंशीलाल सैनी, नथमल सैनी, जुगल किशोर कुमावत, विनोद पंवार, राजेंद्र शेखावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सरपंच धींवा
यहां के गांवों को नीमकाथाना में मिलाने के प्रस्ताव के विरोध में तहसील के पास पूर्व सरपंच रामावतार धींवा ने भूख हड़ताल शुरू की है। धींवा ने कहा है कि हमारा खान पान पहचान सब झुंझुनूं है और नजदीक भी है। इस दौरान कई लोगों ने धींवा से मुलाकात की, तहसीलदार को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया गया है।

पूर्व विधायक चौधरी और मंत्री गुढ़ा के खिलाफ लोगों ने लगाए नारे
बड़ागांव – नीमकाथाना जिले में जोड़ने के विरोध में जन सभा करने आए पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के खिलाफ बड़ागांव के ही रणवीर सिंह शेखावत ने नारे लगाए तो पूर्व विधायक चौधरी के भाजपा समर्थकों ने राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के खिलाफ मुर्दाबाद नारे लगाए। ग्रामीणों ने बीच-बचाव करते हुए विरोध करने वालों को शांत किया गया।

>
Pozega
21 ožu.
16°C
22 ožu.
15°C
23 ožu.
15°C
24 ožu.
18°C
25 ožu.
15°C
26 ožu.
17°C
27 ožu.
13°C
>
Pozega
21 ožu.
16°C
22 ožu.
15°C
23 ožu.
15°C
24 ožu.
18°C
25 ožu.
15°C
26 ožu.
17°C
27 ožu.
13°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark