जयपुर : जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने शादीशुदा जोड़े को 19 मार्च को घर से उठाकर जबरन गाड़ी में डालकर किडनैप कर ले जाने के मामले का 12 घंटे में खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम वंदिता राणा ने बताया कि हरमाड़ा थाने पर परिवादी रामजीलाल बावरिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके लड़के पृथ्वीराज ने पूजा योगी से लव मैरिज 10 मार्च 2023 को यूपी के गाजियाबाद से की थी।
जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट जमवारामगढ़ थाने में दर्ज थी। पूजा के बयान 14-15 तारीख को जमवारामगढ़ में होने के बाद वह मेरे लड़के पृथ्वीराज के साथ जयपुर आ गई थी। दोनों मेहता स्कूल के पास किराए से रह रहे थे। 15-20 आदमी एक टवेरा कार और पिकअप में बैठकर आए और लड़के पृथ्वीराज और पूजा से मारपीट कर उन्हें उठाकर ले गए। इस पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 178/ 2023 दर्ज कर इंवेस्टिगेशन शुरू किया।
पुलिस को ऑनर किलिंग करने की थी आशंका
किडनैप युवक और युवती की ओर से इंटरकास्ट मैरिज करने और उसके बाद उनके अपहरण होने की घटना और ऑनर किलिंग की सम्भावना की गम्भीरता को देखते हुए अपहृत पूजा और पृथ्वीराज के साथ कोई अनहोनी घटना नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम, जयपुर रामसिंह के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं सर्किल राजेंद्र सिंह निर्वाण के निर्देशन में हरमाड़ा थानाधिकारी हरिपाल िंह, दौलतपुरा थानाधिकारी नरेंद्र खींचड़ के नेतृत्व में बिना देरी किए सभी संसाधन इस्तेमाल में लेते हुए 6 टीमें गठित की गईं। किडनैप पूजा और पृथ्वीराज को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए सब इंस्पेक्टर इमरत सिंह, एएसआई ओमप्रकाश, रोहिताश, हरि सिंह और डीएसटी जयपुर पश्चिम के सदस्य टीमों में शामिल किए गए।
युवती के रिश्तेदार सहित 5 किडनैपर गिरफ्तार
गठित पुलिस टीमों को किडनैप युवक-युवती को छुड़ाने के लिए अलग-अलग टास्क देकर रवाना किया गया। टीमों को घटनास्थल के आसपास, जमवारामगढ़, लालसोट, दौसा, एसएमएस अस्पताल जयपुर, जससिंहपुरा खोर और कानोता थाना इलाकों में रवाना किया गया। सबसे पहले पुलिस ने घटनास्थल के आसपास रैकी करने वाले और मुख्य आरोपी की मदद करने वाले सुंदर मीणा और राकेश कुमार मीणा को पकड़कर पूछताछ की। उसके बाद दौसा के लालसोट की तरफ गई टीम ने रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में रेड मारकर मुख्य अभियुक्त कजोड़मल योगी को दबोच लिया और उसके पास से पीड़िता को भी बरामद कर लिया। कजोड़ से मिले इनपुट के आधार पर दो अन्य टीमों ने जयसिंहपुरा खोर और कानोता थाना इलाके में अलग-अलग जगह दबिश दी, तो आरोपी पीड़ित पृथ्वीराज को लेकर जमवारामगढ़ होते हुए दौसा जिले में घु गए। जिन्हें जमवारामगढ़ में गई हुई पुलिस पुलि टीम और उन दोनों टीमों ने पीछा करके दौसा के सैंथल थाना इलाके के बासड़ी चौराहा से पकड़ लिया। इसमें आरोपी कुंदन मीणा और पूरणमल सैनी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल टवेरा कार और पिकअप बरामद कर लिए गए। बाकी आरोपी भाग गए। मुखबिरी और टेक्नीकल संसाधनों का इस्तेमाल कर पुलिस ने युवक-युवती को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ाया और कुल 5 आरोपी- कजोड़मल योगी, सुंदर मीणा, राकेश कुमार मीणा, कुंदन मीणा, पूरणमल सैनी को गिरफ्तार किया।