नागौर : विवाहिता को भगा ले जाना युवक को महंगा पड़ा। विवाहिता के पति सहित परिवार वालों ने युवक का अपहरण कर लिया। फिर लाठी-सरियों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। फसल काटने वाले औजार (दांतली) से उसकी नाक काट डाली। इसके बाद उसे चौराहे पर फेंक गए। मामला नागौर का है।
कुचामन सिटी के एडि. एसपी (पुलिस अधीक्षक) गणेशाराम चौधरी ने बताया कि अजमेर की गेगल थाना पुलिस से जानकारी मिली थी कि एक युवक की नाक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। आरोपी नागौर के मारोठ और रताऊ गांव के हैं।
पता किया तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। 18 मार्च की रात नागौर के मारोठ गांव में कुछ लोगों ने विवाहिता को भगाकर ले जाने वाले हमीद खान की नाक काटी है। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है।
आईजी रूपिंदर सिंघ ने बताया कि अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र से रजिया नामक महिला और उसके साथ पिछले दो माह से पति की तरह रह रहे हमीद का का अपहरण करके ले जाने और नाक काटकर विडियो वायरल करने की सूचना मिली थी। विडियो नाक काटते हुए का काफी विभत्स था। ऐसे में अजमेर और पुलिस की टीमों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस की टीमों ने काफी प्रयास करके पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
नागौर के परबतसर निवासी हमीद का अफेयर मारोठ गांव की विवाहिता रजिया (20) के साथ चल रहा है। हमीद खुद शादीशुदा है। डेढ़ साल पहले पत्नी की रिश्तेदार रजिया से उसकी नजदीकियां बढ़ी थीं।
वह दो बार रजिया को लेकर भाग चुका था। दोनों बार परिवार के लोग समझा-बुझाकर रजिया को ले आए थे। हमीद को हिदायत भी दी गई थी। 23 जनवरी को हमीद एक बार फिर रजिया को उसके पीहर मारोठ से लेकर भाग गया।
वह उसके साथ अजमेर के गेगल गांव में किराए पर रह रहा था। 18 मार्च को रजिया के पति प्रकाश उर्फ शाहिद को इसकी सूचना मिली। उसी रात रजिया के ससुराल मौलासर के रताऊ और पीहर मारोठ से पति प्रकाश, भाई इकबाल समेत कुछ लोग गाड़ी से अजमेर के गेगल गांव पहुंचे। हमीद व विवाहिता को पकड़कर मौलासर (नागौर) ले आए।
रताऊ गांव में रजिया का ससुराल है। रताऊ में रजिया को छोड़कर बाकी लोग हमीद को मारोठ ले गए।
मारोठ में हमीद को लाठी-सरियों से पीटा। गांव के पास तालाब पर ले जाकर रजिया के भाई इकबाल व दो अन्य ने मिलकर दांतली से हमीद की नाक काट दी।
आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद हमीद को गाड़ी में डालकर नावां चौराहे (नागौर) पर आरोपी पटक कर फरार हो गए। 19 मार्च की सुबह घायल हमीद अपने गांव परबतसर पहुंचा। उसके परिवार वालों ने उसे परबतसर हॉस्पिटल पहुंचाया।
पुलिस ने आरोपी बीरबल खान, इकबाल, हुसैन, अमीन और मेहरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में गेगल थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 143,323, 324, 341,342,365,452 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज भी किया जा चुका है। मामले की जांच में थाना पुलिस जुटी हुई है।