झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : केसीसी अस्पताल में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, 325 हुए लाभांवित

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : केसीसी अस्पताल में केसीसी प्रोजेक्ट की सीएसआर योजना के तहत सोमवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक श्री कुमार ने फिता काट कर शिविर का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. रेखा चौहान, डा. दीपिका खुराना, समाज सेवी हरिराम गुर्जर, डा. संजय सैनी, डा. राकेश, महवीर कैंसर अस्पताल के डा. नितिन द्विवेदी, डा. निर्मला, डा. सुखवेंद्र सिंह मौजूद थे। अध्यक्षता डा. आनंद ने की।

शिविर में जनरल फिजिशियन, टीबी, दमा रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, जनरल सर्जन एवं महावीर केंशर अस्पताल जयपुर के केंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क जांच कर दवा वितरण की गई। शिविर में महावीर कैंसर अस्पताल की टीम ने भी जांच कर कैंसर के लक्षणों के बारे में भी बताया। 325 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा वितरण की गई। घनश्याम दास के नेतृत्व में संत निरंकारी मंडल के कार्यकर्ताओं ने शिविर में सेवाएं दी। मुन्नालाल जैदिया ने शिविर की रूप रेखा पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर सजूसी सैम, एसके पुरोहित, आरएस सज्वाण, मयूख चटर्जी, एसएम अली, विपिन शर्मा, वनेंदु भंडारी, मुन्नालाल जैदिया, केटीएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, केसीएसएफ महामंत्री राजकुमार बाडेटिया, कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश धायल, शंकरदत्त तिवाड़ी, ऑफिसर्स ऐसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, राजवीर सिंह, नागेश राजपुरोहित, सुनिल कटेव कटेवा, महेंद्र शर्मा, NEWS सतवीर चौधरी, महेंद्र सैन, आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget