जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा वीर नागरमल जांगिड़ को 2023-25 के लिए सीकर झुंझुनूं जोन चेयरमैन नियुक्त किया है, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्यामसुंदर जालान ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल 47 वर्षों से निरंतर कार्यरत, किसी भी धर्म, जाति, रंग, पंथ और मान्यताओं से परे, प्राणिमात्र की सेवा में समर्पित एक प्रतिष्ठित एवम विश्वसनीय संस्था है। इसका मूलभूत ध्येय है “सबको प्यार, सबकी सेवा”
आज यह एक देश व्यापी संस्था है जो 10 रीजन, 30 जोन, 340 केंद्रों और 10000 परिवारों के माध्यम से विभिन्न प्रोजेक्ट्स जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्किल डेवलपमेंट, नारी सशक्तिकरण, बाल विकास आदि को जरूरतमंदों के लिए लगातार सफलता पूर्वक संचालित करके प्राणिमात्र के लिए निस्वार्थ सेवा का पर्याय बन गई है।
राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित मुख्य कार्यालय द्वारा नियंत्रित यह संस्था सभी तरह के आवश्यक पंजीकरण, योग्यताओं और साधनों से सम्पन्न सभी तरह के दानदाताओं (प्राइवेट/कॉरपोरेट/पब्लिक सेक्टर) के बीच एक विश्वशनीय नाम बन कर उभरी है।
इस बार सत्र 2023-2025 दो वर्षों के कार्यकाल के लिए इस संस्था ने वीर CA अनिल जैन, दिल्ली को सम्मानित करते हुए सर्वोच्च पद के लिए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया है।
अत्यंत हर्ष का विषय है कि अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बार सत्र 2023-25 के लिए सीकर झुंझुनूं जोन चेयरमैन पद के लिए हमारे लोकप्रिय वीर नागरमल जांगिड़ का चयन किया है।
अब वो अपनी टीम के साथ, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्यामसुंदर जालान के निर्देशन में कदम से कदम मिलाकर सीकर-झुंझुनूं जोन को सेवा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान दिलाकर महावीर इंटरनेशनल के नाम का इस क्षेत्र में परचम लहराएंगे।