जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भाम्बू आज श्री कृष्ण गौशाला पातुसरी में आयोजित लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह में बतौर अतिथि भाग लिया। गोऋषि दत्त शरणानंद महाराज के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम के मंच पर गौ सेवा समिति राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं फतेहपुर बुद्धगिरी मठ के महंत दिनेश गिरी महाराज, सालासर बालाजी मन्दिर के पुजारी संत महावीर प्रसाद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, गौसेवक राम निरंजन जानू , राणासर धाम के महंत सुनील महाराज, गौभक्त सुनीता उपस्थित थे।
पथमेड़ा महाराज ने गाय को भारत का सौभाग्य बताते हुए उसके पंचगव्य के सेवन से हर प्रकार की बीमारी और जीवन की जटिलताओं को मिटाने की बात कहते हुए अधिक से अधिक गोवंश के संवर्धन और सेवा का अनुरोध किया। सभी वक्ताओं ने गाय की महिमा पर बोलते हुए उसे भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग कहा।
कार्यक्रम के दौरान भामाशाह राजेंद्र भाम्बू द्वारा 7 लाख 51 हजार रु की लागत से निर्मित हॉल का लोकार्पण किया गया। इस अवसर गौशाला सेवा समिति पातुसरी द्वारा भामाशाह राजेंद्र भाम्बू का अभिनंदन भी किया गया । कार्यक्रम में पातुसरी पंचायत एवं आसपास के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।