झुंझुनूं-नवलगढ़ : उदयपुरवाटी में 21 फरवरी को बैंक लूट की योजना बनाने के मामले में मुकुंदगढ़ थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। एसपी मृदुल कच्छावा ने मामले की जांच से मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल को दी थी। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के सुपरविजन में पुलिस टीम ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा शहरों में लगातार दबिश दी। जिसके बाद शनिवार को पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी झाझड़, नवलगढ निवासी कुलदीपसिंह उर्फ केडी और उदयपुरवाटी के ढाणी खरसाना कोठी तन चिराना के राजेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया। इस बात का खुलासा शनिवार रात को किया।
थानाधिकारी ने बताया आरोपियों की तलाश में गठित टीम ने तीन दिन ने जयपुर, सीकर, खेतड़ी, पिलानी, झुंझुनूं उदयपुरवाटी व नवलगढ़ में दबिश दी। टीम ने दोनों आरोपियों को झाझड़ से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी सक्रिय अपराधी है और इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इससे पहले मामले में पुलिस आरोपी मंदीप सिंह व सुरेंद्र सैनी उर्फ टींकू उर्फ टोनी को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। टीम में थानाधिकारी सरदारमल के साथ एचसी दामोदर, कांस्टेबल अजयसिंह,देवेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार,संदीप, बनवारीलाल शामिल थे।
एक करोड़ रुपए लूटकर आपस में बांटे
आरोपी कुलदीपसिंह उर्फ केडी व राजेश सैनी ने उदयपुरवाटी में वारदात के बाद फरारी के दौरान जोधपुर के सरदारपुरा में एक करोड़ रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों ने जोधपुर के पवन सौंलकी व बंदी, पाली के दलिप साह व उदयपुरवाटी के विक्रम सैनी उर्फ विक्की के साथ मिलकर 4 मार्च को जोधपुर के सरदारपुरा में हथियार के दम पर एक करोड़ रुपए लूट कर आपस में बांट लिए।