झुंझुनूं : झुंझुनूं कलेक्टर के बंगले पर डॉक्टर्स का धरना:राइट टू हेल्थ बिल का विरोध, DSP बोले- 10 मिनट में उठो वरना फोर्स बुलाऊंगा

झुंझुनूं : राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ झुंझुनूं में निजी डॉक्टर्स ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। डॉक्टर्स ने आरोप लगाया कि DSP सिटी ने कहा कि 10 मिनट में धरना हटाओ, नहीं तो फोर्स बुलाता हूं।

डॉक्टर्स का कहना है कि डीएसपी सिटी ने गिरफ्तारी की धमकी भी दी। इससे डॉक्टर्स भड़क गए। इसके बाद कलेक्टर के बंगले पर धरना शुरू कर दिया और पुलिस का विरोध किया।

इससे पहले कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बिल को वापस लेने की मांग की। आईएमए जिलाध्यक्ष डॉ. लालचंद ढ़ाका ने बताया कि सरकार राइट टू हेल्थ बिल के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है।

डॉक्टर बोले- पहले से ही चिरंजीवी और आरजीएचएस योजनाओ के जरिए जनता का मुफ्त इलाज किया जा रहा है और प्राइवेट चिकित्सालय इसमें पूरा योगदान दे रहे हैं। इस कानून की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन सरकार चुनावी वर्ष में दिखावे के लिए इस बिल को पास करना चाह रही है। यह बिल चिकित्सक विरोधी ही बल्कि जन विरोधी भी है।

उन्होंने कहा कि इस बिल से चिकित्सक व्यवस्था बिगड़ सकती है।

ऑल राजस्थान प्राइवेट अस्पताल संघर्ष समिति के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ कमलचंद सैनी ने बताया कि राइट टू हेल्थ बिल में इमरजेंसी के दौरान निजी अस्पतालों को निशुल्क इलाज करने के लिए बाध्य किया गया है। मरीज के पास पैसे नहीं हैं तो भी उसे इलाज के लिए इनकार नहीं किया जा सकता।

इमरजेंसी की परिभाषा और इसके दायरे को तय नहीं किया गया है। हर मरीज अपनी बीमारी को इमरजेंसी बताकर निशुल्क इलाज लेगा तो अस्पताल वाले अपने खर्चे कैसे चलाएंगे। इस बिल को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कुन्दन सिंह मील, डॉ महावीर सिंह मील, डॉ शुभकरण बूरी, डॉ. अनिल महलावत, डा सुभाष भारद्वाज, डॉ नरेन्द्र काजला, डा. पीएल काजला, डॉ जावेद, डॉ एन.सी जैन, डॉ जगदेव सिंह, डॉ बृजेन्द्र सिंह, डा जे.पी. बुगालिया, डॉ करण बेनीवाल, डॉ संतोष ढ़ाका, डॉ, कमलेश कटेवा, अर्षा चौधरी सहित बड़ी संख्या में निजी डॉक्टर धरने में शामिल हुए। डॉ लालचंद ढ़ाका ने बताया कि बिल के विरोध में कल महारैली निकाली जाएगी। उसके बाद सोमवार को जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget