जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-चिड़ावा(मंड्रेला) : मंड्रेला क्षेत्र के लोगो की महत्ती आवश्यकतओं को राज्य सरकार की और से मंजूरी मिलने के साथ ही कस्बे वासियों के साथ-साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया के अथक प्रयासों से पिलानी विधानसभा क्षेत्र के लोगो को कई सौगाते मिली है।जिस पर ग्रामीणों ने शनिवार को पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंड्रेला में कृषि उपज मंडी खोलने की घोषणा की थी।
जिसपर शनिवार को मंड्रेला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की। इस मौके पर पूर्व मंडी सदस्य प्यारेलाल बोला ने कहा कि मंड्रेला और मंड्रेला के आस-पास के कृषि बाहुल्य क्षेत्रो के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए चिड़ावा जाना पड़ता था।जिस कारण किसानों को फसल से ज्यादा फसल को बेचने के लिए मशक्कत उठानी पड़ती थी। ऐसे में कई किसान अपनी फसल को कृषि उपज मंडी तक नही पहुंचा पाते थे और ओने पौने दामों में अपनी फसल को बेच देते थे।जिस कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता था इसी नुकसान को रोकने के लिए और किसानों को राहत पहुचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मंड्रेला में कृषि उपज मंडी खोलने की घोषणा की गई है।
इस अवसर पर प.स.स. प्रतिनिधि नफीस मंडेलिया, उल्लास चेजारा, सुभाष भांबू अलीपुर, डॉ.सोमवीर, महेंद्र सिलायच, सुधीर निर्वाण, बनारसीलाल जांगिड़, पूर्व मंडी सदस्य प्यारेलाल बोला, पंच उम्मेद, सत्यनारायण नायक, बनारसीलाल गॉड, बंसीधर टैलर, पिंटूसिंह चौहान, अशलम, ओमप्रकाश वाल्मीकि, जयपाल निर्वाण, सावरमल कुमावत, मोहन बामिल, शारुख खान, गफूर रंगरेज, सत्यनारायण हवलदार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।