झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने बबाई ठेके के सेल्समैन पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस इस मामले में पहले भी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सीआई विनोद सांखला ने बताया कि अप्रैल 2020 में बबाई के शराब ठेके पर कुछ युवकों ने सेल्समैन पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसका थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था,जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी मृदुल कच्छावा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की बबाई ठेके पर जानलेवा हमला करने के मामले में न्यायालय से फरार चल रहा आरोपी अलवर जिले मे आया हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया।
इस दौरान पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों बसई,बहरोड,पनियाला मोड़,नीमराणा व अन्य स्थानों पर दबिश दी तो पुलिस को हाथ कुछ अहम सुराग लगे,जिस पर पुलिस ने शांहजहापुर बॉर्डर पर दबिश देकर आरोपी दिनेश उर्फ डीके पुत्र विशंभर दयाल निवासी टीबा को गिरफ्तार कर लिया।
सीआई ने बताया कि आरोपी से प्रथम पूछताछ में सामने आया कि वह जयपुर ग्रामीण व अलवर जिले में कई स्थानों पर जगह ओर नाम बदलकर छुपा हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर न्यायालय की ओर से वारंट भी जारी कर रखा था। आरोपी पिछले दो साल से कोर्ट पेशी पर उपस्थित भी नहीं हो पा रहा था। इस दौरान टीम में सीआई विनोद सांखला,एचसी दिनेश कुमार,कॉन्स्टेबल महावीर कुमार,पंकज कुमार, दिनेश कुमार आदि शामिल थे।