हरियाणा-सीवन : आज 14 मार्च 2023 को मनरेगा मजदूर यूनियन सीवन ब्लॉक कमेटी की आर्य समाज मंदिर में बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता सीवन ब्लॉक प्रधान प्रवेश देवी ने की। मीटिंग में मनरेगा मजदूर यूनियन के सलाहकार कॉमरेड फूल सिंह, जिला प्रधान जोगिंदर सिंह व मनरेगा मजदूर यूनियन के प्रांतीय उपप्रधान का० फकीरचंद व अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए। मीटिंग में खंड के मनरेगा मजदूरों की समस्याओं पर गहनता से चर्चा की गई। मीटिंग के बाद मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एबीपीओ प्रियंका शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान जोगिंदर सिंह ने कहा सीवन ब्लॉक के गांव ककेडी,पाप्सर, पहाड़पुर खरंका सैर, क्वारतन,नागल, उरलाना, फिरोज़पुर के मजदूरों द्वारा काफी लंबे समय से सीवन Bdpo कार्यालय में डिमांड जमा करवाई हुई है। परंतु बड़े अफसोस की बात है कि मजदूरों को कानून 2005 के तहत कोई काम नहीं दिया जा रहा। मजदूर बार-बार बीडीपीओ ऑफिस कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं 2005 के तहत कानून यह कहता है मजदूर काम की डिमांड के अनुसार 15 दिन के अंदर काम पाने का हकदार है पर यहां अधिकारी सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं राज्य प्रचार सहसचिव कर्मजीत कौर ने कहा की गांव खरंका, सैर, क्वारतन व फिरोज़पुर के मजदूरों ने अगस्त 2022 से 10 दिन तक तालाब की सफाई, गलियों व सड़कों की सफाई काम करवाया गया था। बड़े खेद की बात है कि मजदूरों के 10 दिन काम करने के बावजूद भी प्रतिदिन की मजदूरी ₹25 के हिसाब से मजदूरों के खातों में 250₹ डाले गए।
सीवन ब्लॉक प्रधान प्रवेश देवी ने कहा कि गांव पहाड़पुर के मजदूरों ने काम की डिमांड जमा करवाई हुई है । परंतु अभी तक उन्हें काम नहीं दिया गया और ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया गया इस गांव के मजदूरों को चालू वर्ष में केवल 3 बार 26 दिन के लिए काम दिया गया है जबकि मजदूर बार-बार काम की मांग करते रहे हैं। इस गांव में अभी तक किसी भी मेट की नियुक्ति नहीं की गई है। गांव की ग्राम पंचायत ने परमजीत कौर w/o अमनजीत सिंह के नाम से प्रस्ताव डाल कर बी०डी०पी०ओ० कार्यालय को भेजा हुआ है परंतु अफसोस की बात है कि अभी तक मेट की आईडी नहीं बनाई गई जिसकी वजह से गांव में मनरेगा का काम सुचारू रूप से नहीं चलाया जा रहा।
1. गांव सैर के 53 मजदूरों से सरस्वती माइनर की सफाई का काम 24 जनवरी 2023 से 14 दिन का काम करवाया गया परंतु आज तक मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया।
2. गांव खरंका के मजदूरों द्वारा चालू वर्ष में 6 बार काम की मांग करने के बावजूद उन्हें तीन बार केवल 22 दिन का काम दिया गया है। मजदूरों ने दिनांक 17-1-2023 को काम की मांग के लिए आवेदन बी०डी०पी०ओ० कार्यालय में जमा करवाया हुआ है परंतु उन्हें आज तक कोई काम नहीं दिया गया और ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया गया।
3. गांव सैर के मजदूरों ने दिनांक 14-2-2023 को काम की डिमांड जमा करवाई थी परंतु अभी तक काम नहीं दिया गया और ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया गया है।
4. गांव नागल के मजदूरों द्वारा छह बार काम की मांग की गई परंतु उन्हें दो बार केवल 17 दिन का काम ही दिया गया। इन मजदूरों द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2023 को काम की मांग जमा करवाई गई । परंतु अभी तक कोई काम नहीं दिया गया। और ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया गया।
5. मजदूरों द्वारा जब भी काम की मांग की जाती है उनसे ये कहा जाता है की मांग के साथ एक एफिडेविट लगाकर जमा करवाया जाए ऐसा कहना सरासर गलत है और कानून की घोर उल्लंघना है इसे तुरंत बंद करने की मांग की गई।
6. काम की मांग करते समय हर बार मजदूरों की फोटो लगाए जाने के लिए दबाव डाला जा रहा है ।इसे तूरंत बंद करने की मांग की गई।
7. गांव खरंका के मजदूर परिवारों का मनरेगा में पंजीकरण तो हो चुका है परंतु उन्हें आज तक जॉब कार्ड की प्रतियां नहीं दी गई है।
उपरोक्त सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए बी०डी०पी०ओ० कार्यालय से मांग की गई है। मजदूर नेताओं ने कहा कि यदि उपरोक्त समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो मनरेगा मजदूर यूनियन की सीवन ब्लॉक कमेटी आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बी०डी०पी०ओ० कार्यालय, सीवन ,जिला प्रशासन और सरकार की होगी । मौकै पर पम्मी देवी, बचनो, बिरो, राजकुमार, परमजीत कौर, पम्मी, कश्मीरो, संजय कुमार, व राजेंद्र, मौजूद रहे।
जारीकर्ता-सीवन ब्लॉक प्रधान, प्रवेश देवी