झुंझुनूं-सूरजगढ़ : शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में सूरजगढ़ में हुई बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : चोटिया कॉम्प्लेक्स सूरजगढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् जगदेव सिंह खरड़िया की अध्यक्षता में 23 मार्च को शहीद दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में बैठक हुई। बैठक में देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ने वाले महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर 23 मार्च को शहीदों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जगदेव सिंह खरड़िया ने कहा- शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में योगा में गोल्ड मेडलिस्ट विजेता सुदेश खरड़िया सहित अन्य प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा और सिंध के भगत सिंह के नाम से विख्यात महान क्रांतिकारी शहीद हेमू कालानी की जयंती भी मनाई जायेगी। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि 23 मार्च को स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राम मनोहर लोहिया व स्वतंत्रता सेनानी बसंती देवी की जयंती भी मनाई जायेगी। इसके अलावा देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली महान स्वतंत्रता सेनानी सुहासिनी गांगुली की पुण्यतिथि मनाई जायेगी। देश की आजादी में महिला स्वतंत्रता सेनानियों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके त्याग, समर्पण और संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता है।

बैठक में राजेंद्र फौजी, बनवारी भाम्बू, जगदेव सिंह खरड़िया, धर्मपाल गांधी, करण सिंह दीवाच, प्रवीण कालीरावणा, रोहिताश बलवंदा, सूरजभान श्योराण, नवीन काजला, जितेंद्र लोहान, जयसिंह भांबू आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget