बाड़मेर : ओवैसी बोले- कन्हैयालाल को 50 लाख, जुनैद-नसीर को 15 लाख:मजहब के नाम पर जान की कीमत को बढ़ाई-घटाई नहीं जा सकती

बाड़मेर : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा आतंक फैला है। सीएम अशोक गहलोत से सवाल पूछा कि जितेंद्र मेघवाल, कन्हैयालाल, जुनैद और नसीर सभी एक ही जान हैं। इनकी कीमत अलग-अलग नहीं हो सकती। कन्हैयालाल को 50 लाख रुपए दिए गए। बाकी तीनों को भी 50 लाख रुपए दिए जाने चाहिए थे। इन्हें 15 लाख रुपए ही क्यों दिए गए?

रविवार को बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास दोपहर करीब 1 बजे ओवैसी गागरिया गांव पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

ओवैसी ने कहा- इंसान-इंसान होता है। मजहब के नाम पर इंसान के जान की कीमत को बढ़ाई-घटाई नहीं जा सकती है। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहता हूं- यकीनन जिन्होंने कन्हैयालाल को मारा वो आतंकवादी थे। जिन्होंने जितेंद्र मेघवाल, जुनैद, और नसीर को मारा, वो भी आतंकवादी हैं। मारने वाले सब आतंकवादी हैं। इन आतंकवादियों को उखाड़कर फेंकना ही हमारी जिम्मेदारी है।

रविवार को बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास दोपहर करीब 1 बजे ओवैसी गागरिया गांव पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
रविवार को बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास दोपहर करीब 1 बजे ओवैसी गागरिया गांव पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

सीएम गहलोत पर तंज

ओवैसी ने कहा- सीएम अशोक गहलोत कन्हैयालाल के हत्यारों को आतंकवादी कहते हैं। जो इंसान का कत्ल करता है। वो आतंकवादी है। नाम चाहे कुछ भी हो। जुनैद व नसीर को स्कीम के तहत 15 लाख रुपए दिए जाते हैं। उनके परिवार को नौकरी नहीं दी जाती है।

ओवैसी ने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा- कन्हैयालाल को मारने वाले आतंकवादी हैं। जुनैद व नसीर को मारने वाले आतंकवादी नहीं हैं। गहलोत अपनी सोच को बदलो। प्रदेश के सीएम हो, तुम्हारी नजर में सब बराबर होने चाहिए। इतने बड़े पद तक लोगों ने पहुंचाया। इसके बावजूद तुम छोटी सोच को क्यूं दर्शा रहे हो। जो इंसान को मारता है, उसे इंसान नहीं कहा जा सकता है। उसे शैतान, राक्षस और आतंकवादी कहना पड़ेगा।

कांग्रेस विधायक (शिव विधानसभा) अमीन खान पर ओवैसी ने तंज कसा। इशारा करते हुए कहा- सभा व भाषण के बाद विधायक गेट पर खड़े होकर कहेंगे आ जा आ जा।
कांग्रेस विधायक (शिव विधानसभा) अमीन खान पर ओवैसी ने तंज कसा। इशारा करते हुए कहा- सभा व भाषण के बाद विधायक गेट पर खड़े होकर कहेंगे आ जा आ जा।

ओवैसी ने कांग्रेस के सीनियर विधायक अमीन खान को दिया खुला चैलेंज

ओवैसी ने कांग्रेस विधायक अमीन खान (शिव विधानसभा) पर तंज कसते हुए कहा- जब समय था। तब कुछ भी काम नहीं किया। अब 6 महीने में क्या काम कर लेंगे। आज की सभा व भाषण के बाद विधायक अमीन खान गेट पर खड़े होकर बुलाएंगे कि आ जा आ जा…। आप देखना और मुझे फोटो भेजना। विधायक अमीन खान ऐसे बुलाए तब उनसे कहना हम ओवैसी की तरफ जा रहे हैं। यही आपके वोट की ताकत है। ओवैसी ने अमीन खान को खुला चैलेंज देते हुए कहा- आप या आपका बेटा अगली बार अब इस विधानसभा से विधायक नहीं बन पाएंगे।

ओवैसी ने कहा- मोदी के 9 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा आतंक

ओवैसी ने कहा- नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से गौरक्षक के नाम पर आतंक फैलाया जा रहा है। गाय से हमारे हिंदू भाइयों से अकीदत है। हम यह मानते हैं। यह कौन लोग हैं, जो गाय का नाम लेकर अकबर खान, हाफिज जुनैद, जुनैद और नसीर को मार दिए। दलितों को पीटते और मारते हैं। जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं, तब से गोरक्षक के नाम पर धंधा और कारोबार कर रहे हैं। यह मैं नहीं कह रहा हूं, एक नेशनल चैनल ने बताया है। इन पर रोक-टोक लगाते नहीं हैं। भारत के प्रधानमंत्री इस बारे में कुछ नहीं बोलते हैं।

ओवैसी ने कहा- पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा आतंक गोरक्षकों के नाम पर फैला है।
ओवैसी ने कहा- पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा आतंक गोरक्षकों के नाम पर फैला है।

हरियाणा में गोरक्षक के नाम बड़ा ग्रुप बन चुका है

ओवैसी ने कहा- हरियाणा में गोरक्षकों के नाम का एक बहुत बड़ा ग्रुप बन चुका है। उसका एक बहुत बड़ा लीडर बन चुका है। उसके हाथ में हथियार व लाइसेंस है। मोदी उनसे कहते हैं कि तू मेरे लिए मोनू डार्लिंग है। क्या हम आपके डार्लिंग नहीं हैं। इसके हाथ में हथियार है। वो आपका डार्लिंग है, जो गरीबों को पीटता है। जुनैद व नसीर को मारता है। वो डार्लिंग हैं। हम क्या हैं?

देश की फ्रिक कर लो मोदी जी

ओवैसी ने कहा- देश के प्रधानमंत्री आजकल जी 20 की बात कर रहे हैं। कह रहे हैं भारत भी विश्वगुरु बनेगा। यहां जुनैद, नसीर व जितेंद्र मेघवाल को मारा जा रहा है। आप कौन से विश्वगुरु की बात कर रहे हो। जी20 आप करिए हम भी चाहते हैं, बढ़िया हो जाए। मगर देश की भी फिक्र करो।

कांग्रेस व बीजेपी मैच फिक्सिंग करती है

ओवैसी ने कहा- बीजेपी व कांग्रेस के लोग समझते हैं कि मुसलमान, दलित और गरीब लावारिस हैं। इनको छोड़ दिया जाता है। अब बीजेपी व कांग्रेस वालों जाग जाओ। अब राजस्थान की राजनीति में एक विकल्प पैदा हो चुका है। इसका नाम एआईएमआईएम है। अब 36 बिरादरियों के पास जाकर बात करेंगे। हम दलित भाइयों से बात करेंगे। सबको साथ लेकर चलेंगे। यह कांग्रेस और बीजेपी दोनों मैच फिक्सिंग करती हैं। पांच साल महारानी तो पांच अशोक गहलोत बैठेंगे। अब यह नहीं चलने वाला है। अब उस कुर्सी पर हमारी नजर है। हमारी कुर्सी पर हम बैठेंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget