सीकर : निजी बस और कैंपर जीप भिड़ंत, 26 घायल:तीन लोगों को गंभीर हालत में जयपुर किया रेफर; बावड़ी स्टैंड के पास हुआ हादसा

सीकर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर स्थित बावड़ी गांव के बस स्टैंड के पास रविवार की शाम 6 को लाखनी गांव से भात भरकर गांव लौट रही बस और कैंपर जीप में टक्कर हो गई, जिसमें कैंपर जीप और बस में सवार 26 महिलाएं और पुरुष घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए राजकीय सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जेडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां पर तीन की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया।

एक्सीडेंट के बाद एंबुलेंट से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
एक्सीडेंट के बाद एंबुलेंट से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट सांवर चौधरी ने बताया कि निजी बस में सवार होकर महिलाएं और पुरुष लाखनी गांव में भात भरकर पटवारी का बास जा रहे थे। इस दौरान बावड़ी बस स्टेंड के पास जयपुर से सीकर की ओर जा रही कैंपर जीप व बस में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद कैंपर जीप व बस में सवार घायलों ने कोहराम मचा दिया। हादसे की आवाज सुनकर मौके पर उपस्थित लोगों ने घायलों को वाहनों से निकालकर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर हादसे में घायल लोगों का इलाज करते हुए।
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर हादसे में घायल लोगों का इलाज करते हुए।

पुलिस ने बताया कि बस में सवार घायल रामनिवास खर्रा निवासी पटवारी का बास को जेडी हॉस्पिटल और कैंपर सवार प्रवीण बाजिया बेटा गोवर्धन बाजिया निवासी नानी सीकर और सचिन निवासी कैलाशी को इलाज के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां पर तीनों की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया। इस हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं, जिनको के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।

  • गीता देवी (30) पत्नी हरफूल
  • राजू (15) पुत्र बाबूलाल
  • मनिषा (30) पत्नी महिपाल
  • सुमित्रा (35) पत्नी प्रहलाद
  • मीरा देवी (35) पत्नी मुरलीधर
  • लक्ष्मी देवी (50) पत्नी मोहनलाल
  • आंची देवी पत्नी कजोड़ मल
  • महिपाल (30) पुत्र हुक्माराम जाट
  • कमला देवी (40) पत्नी बीरबल
  • संतोष देवी (60) पत्नी रामकिशोर
  • कमला देवी (36) पत्नी महिपाल
  • सूरजमल (65) पुत्र कजोड़मल
  • गुल्खू देवी (60) पत्नी बोदूराम
  • तीजा देवी (50) पत्नी अर्जुनलाल
  • आंची देवी (50) पत्नी सूंडाराम
  • सुमन देवी (30) पत्नी महिपाल
  • मुकेश (36) पुत्र मोहनलाल
  • महेंद्र (45) पुत्र बनवारी लाल
  • कमला देवी (45) पत्नी बीरबल
  • मुरलीधर (55) पुत्र रूड़मल
  • मोहनलाल (55) पुत्र भगवानसहाय
  • कोयली देवी (50) पत्नी मालीराम
  • बिमलादेवी (50) पत्नी मोहनलाल
  • मधुदेवी (35) पत्नी रामचंद्र
  • हीरासिंह (70) पुत्र गीदाराम
  • सुमित्रा देवी (40) पत्नी मोतीराम
8 Apr
58°F
9 Apr
54°F
10 Apr
65°F
11 Apr
64°F
12 Apr
55°F
13 Apr
58°F
14 Apr
72°F
8 Apr
58°F
9 Apr
54°F
10 Apr
65°F
11 Apr
64°F
12 Apr
55°F
13 Apr
58°F
14 Apr
72°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark