सीकर : वीरांगनाओं को सड़कों पर लाकर बेइज्जत कर रही भाजपा:शेखावाटी महोत्सव में शामिल होने आए CM गहलोत बोले-यह मांग ही बेहूदा

सीकर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीकर में चल रहे शेखावाटी महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए लक्ष्मणगढ़ पहुंचे। यहां हेलिपैड पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने वीरांगनाओं की मांग को बेहूदा बताया। सीकर को संभाग बनाने की बात पर सीएम अशोक गहलोत ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अटॉर्नी जनरल मेरे पास खड़े हैं। जो पिछले 6 महीने से मुझे इस बारे में कह रहे हैं। मैंने इनसे कहा है थोड़ा इंतजार कीजिए। अभी रामलुभाया कमेटी बनी हुई है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर निर्णय किया जाएगा। शेखावाटी के लोगों की भावना का आदर होगा।

शेखावाटी महोत्सव में परफॉर्म करते हुए कैलाश खेर।
शेखावाटी महोत्सव में परफॉर्म करते हुए कैलाश खेर।

प्रदेश में चल रहे वीरांगना मामले पर सीएम ने कहा, ऐसी राजनीति राजस्थान को देश में बदनाम करती है। भाजपा वीरंगनाओं को सड़कों पर लाकर उनकी बेइज्जती कर रही है। कारगिल के युद्ध के वक्त जब मैं मुख्यमंत्री था उस दौरान खुद राजस्थान के सीकर, चूरू, झुंझुनू, नागौर, बाड़मेर 56 शहीदों के घर गया और उनके घरवालों को पैकेज दिया। यदि कोई वीरांगना गर्भवती थी उसके बच्चे के लिए नौकरी और शहीद के माता-पिता को भी सहायता दी। यदि सरकार उनकी मांग मान भी लेती है तो प्रदेश की सैकड़ों शहीदों की वीरांगनाएं यह मांग करेंगी। फिर सरकार क्या करेगी। सीएम ने कहा कि 4 साल ये लोग कहां थे। अभी जो मांग की जा रही है वह बेहूदा है। राजस्थान में कलाकारों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ का बजट किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि पहले राजस्थान से पहले 200 बच्चे विदेश में पढ़ने जाते थे। अब उस संख्या को बढ़ाकर 500 कर दिया गया है। जिनके विदेश आने-जाने, रहने-खाने, फीस का खर्च सरकार देगी।

सीएम अशोक गहलोत के साथ कैलाश खेर।
सीएम अशोक गहलोत के साथ कैलाश खेर।

कार्यक्रम में सिंगर कैलाश खेर ने तेरी दीवानी , अल्लाह के बंदे, जय जय जयकारा सहित एक दर्जन से ज्यादा गानों की प्रस्तुति दी। सीकर के दुजोद गांव के निवासी ऐसम अली खान ने भी चल छइयां छइयां गाने की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में करीब आधा घंटा रुकने के बाद सीएम अशोक गहलोत सीकर के सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। जिनका रात्रि विश्राम आज सर्किट हाउस में ही है।

CM अशोक गहलोत को राजस्थानी साफा पहनाते हुए।
CM अशोक गहलोत को राजस्थानी साफा पहनाते हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वजह से शेखवाटी महोत्सव लगातार तीसरे साल लक्ष्मणगढ़ में हो रहा है। डोटासरा ने कहा कि लक्षमणगढ़ की जनता की वजह से ही मैं विधायक बना, मंत्री बना। मुझे गार्जियन के रूप में सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मिले। आज राजस्थान की 200 विधानसभाओं में से सबसे ज्यादा काम लक्षमणगढ़ में हो रहा है। डोटासरा ने मारवाड़ी अंदाज में कहा कि एक बार वापस सरकार रिपीट करवा दीजिए। लक्ष्मणगढ़ में और भी विकास होगा।

CM अशोक गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम देखकर ऐसा लगता है कि यह लक्ष्मणगढ़ में नही बल्कि राजधानी जयपुर के किसी स्टेडियम में हो रहा है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की पहल पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री रहते हुए शुरू की। जो इतिहास में याद की जाएगी। CM ने कहा कि शेखावाटी वो धरती है। जहां से देश कि रक्षा करने वाले सबसे ज्यादा लोग है। बिड़ला,बजाज जैसे बड़े – बड़े उद्योगपति जो देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करते है। वह भी शेखावाटी की धरती के हैं। CM गहलोत ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी है। जो एक बहुत बड़ी बात है। कार्य्रकम के दौरान सरकारी इंगिलश मीडियम स्कूल की छात्रा पलक पाराशर ने अंग्रेजी में अभिवादन किया। जिसका उदाहरण देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान की सरकारी स्कूलों के बच्चे फरार्टेदार अंग्रजी बोलने लगे हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget