झुंझुनूं-सिंघाना : सहयोग एक पहल संस्थान, सिंघाना एवं महात्मा फुले शिक्षण संस्थान, झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन हुआ।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी

झुंझुनूं-सिंघाना : अनुज पब्लिक स्कूल, सिंघाना में आयोजित इस कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले की फ़ोटो के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। इस में छात्र छात्राओं को आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए तैयारी के लिए टिप्स दिए तथा अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मनोबल बढ़ाया गया। छात्र छात्राओं को बताया गया कि सबसे पहले अपनी क्षमताओं के अनुसार एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, फिर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी लगन के साथ तैयारी करनी चाहिए तथा तैयारी के दौरान सभी को वाट्सअप, फ़ेसबुक व मोबाइल-इंटरनेट जैसे साधनों से दूर रह कर एकाग्र चित होकर अध्ययन करना चाहिए।विद्यार्थियों को पढ़ाई मे उतार-चढ़ाव के दौरान धैर्य से काम लेने के लिए प्रेरित किया गया ।महिला प्रतिभागियों को भी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।

इस सेमीनार को सहयोग एक पहल संस्थान अध्यक्ष डी पी सैनी, महात्मा फुले शिक्षण संस्थान, झुंझुनू से रमेश सैनी (अधीक्षक सीमा शुल्क विभाग), दलीप कुमार सैनी (व्याख्याता), रवि सैनी (मैनेजर कैनरा बैंक), हेमराज सैनी (मैनेजर बड़ौदा बैंक), प्रदीप सैनी (इंडियन रेलवे), विजय सैनी (मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया) ने संबोधित किया ।

प्रतिभागियों ने ऐसे सेमिनार को सकारात्मक दृष्टि से देखा और बताया कि ऐसे सेमिनार प्रतिभागियों को एक अच्छी दिशा के लिए प्रेरित करते हैं तथा अपना कैरियर चुनने में मदद करते है ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget