झुंझुनूं : 13 आपराधिक मामलों में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया: आरोपी को खाटूश्यामजी में मेला परिसर से पकड़ा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं की कोतवाली पुलिस ने 13 आपराधिक मामलों में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को खाटूश्यामजी में मेला परिसर से पकड़ा है। श्रीमाधोपुर थाना के भारणी निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र महादेव सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार जगह बदल रहा था।

13 आपराधिक मामलों में वाछित स्थाई वारन्टी को किया गिरफतार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर द्वारा 01 मार्च 2023 से  31 मार्च 2023 तक वाछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु विशेष अभियान सम्पूर्ण राजस्थान में चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू मृदुल कच्छावा IPS के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू तेजपाल सिहं आरपीएस व वृताधिकारी वृत झुन्झुनू शहर शंकरलाल छाबा के दिशा निर्देशन में एवं थानाधिकारी सुरेन्द्र सिह देगडा पुनि. पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू के निकट सुपरविजन में वाछित अपराधियों की धरपकड हेतू अलग-अलग टीमों कर गठन किया गया ।

वर्ष 2009 में कस्बा कोतवाली में धोखाधडी करने के मामलो में माननीय न्यायालय अति. न्यायिक मजि. कोर्ट झुन्झुनू से जारी वाछित स्थाई गिरफतारी वारंटी नरेन्द्र सिंह पुत्र महादेव सिह जाट उम्र 49 साल निवासी भारणी थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर फरार वारंटी को गठित टीम द्वारा आसूचना संकलित कर गिरफतार किया गया । उक्त वारंटी अपनी गिरफतारी छिपाने के लिए जैसलमेर, बीकानेर, सीकर, जयपुर कम समय के लिए मकान किराये पर लेकर रहता था। जिसकी गिरफतारी के लिए घटित टीम ने काफी समय से भरसक प्रयास कर 10 मार्च 2023 को कस्बा खाटूश्यामजी मेला परिसर थाना खाटूश्यामजी जिला सीकर से गिरफतार किया गया । इस तरह कुल 9 में स्थाई गिरफतारी वारंट एवं 4 गिरफतारी वांरट का निस्तारण किया जाकर महत्वपूर्ण उपलब्धी प्राप्त की है।

बीकानेर, जैसलमेर, जयपुर, सीकर में थोड़े-थोडे समय के लिए आरोपी नरेंद्र सिंह किराए पर मकान लेकर रहा। गिरफ्तारी के डर से वह लगातार जगह बदलता रहा। आरोपी के खिलाफ झुंझुनूं में 13 मामले पेंडिंग चल रहे हैं। साल 2009 में झुंझुनूं कोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी आदेश जारी किए थे।

उसके बाद से ही लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था। पुलिस भी आरोपी को पकड़ने के लिए काफी प्रयास कर रही थी। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से लगातार दबिश दी जा रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था।

शुक्रवार को झुंझुनूं पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी खाटूश्यामजी में आया हुआ है। मेला परिसर में घूम रहा है, इसके बाद गठित टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ झुंझुनूं के विभिन्न थानों में 13 मामले पेंडिंग हैं। अधिकतर मामले मारपीट, धोखाधड़ी के हैं।

विशेष भूमिका : नरेन्द्र सउनि, पवन कानि. 1105 रोहिताश कानि. 1383 पुलिस थाना कोतवाली।

गिरफ्तार मुल्जिम का नाम पता : नरेन्द्र सिंह पुत्र महादेव सिह जाट उम्र 49 साल निवासी भारणी थाना श्री माधोपुर जिला सीकर

गठित टीम के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों का विवरण : सुरेन्द्र सिह देगडा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, नरेन्द्र सिहं सउनि पुलिस थाना कोतवाली, पवन कुमार कानि 1105 पुलिस थाना कोतवाली, रोहिताश कुमार कानि. 1383 पुलिस थाना कोतवाल, अनिल कुमार कानि 1331 पुलिस थाना कोतवाली ।

17°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark