जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : चन्द्रपुरा निवासी 99 वर्षीय छोटी देवी के घर पर बाथरूम में फिसलने के कारण कूल्हे की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया था। जिनके कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण ढूकिया हॉस्पीटल, गणपति नगर झुन्झुनू में हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. विवके चौधरी द्वारा किया गया। छोटी देवी को ऑपरेशन के दूसरे दिन वॉकर की सहायता से चला दिया गया व छोटी देवी अब स्वस्थ है। उनके परिजनों ने ढूकिया हॉस्पीटल एवं डॉ. विवके चौधरी को इस सफल आपरेशन के लिये धन्यवाद दिया। डॉ. मोनिका दूकिया ने बताया कि छोटी देवी का कूल्हा प्रत्यारोपण ECHS के अन्तर्गत कैशलेश किया गया है। दूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में ECHS, RGHS, चिरंजीवी के अन्तर्गत कूल्हा प्रत्यारोपण, घुटना प्रत्यारोपण का कैशलेस ईलाज उपलब्ध हैं। दूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में एक ही छत के नीचे सभी विशेषज्ञों कि सेवायें कैशलेश उपलब्ध है, जिनमें डॉ. उमराव कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ) डॉ. भरत भूषण (जनरल फिजीशियन), डा. विवेक चौधरी (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ) डॉ. अमित चौधरी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) डॉ. मोनिका ढूकिया (महिला चिकित्सक) व डॉ. विवेक सिहाग (आयुर्वेद व पंचकर्म ) की नियमित सेवायें उपलब्ध हैं। ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में RGHS के तहत IPD के साथ OPD मे जॉच व दवाईयां की सुविधा कैशलेस हैं।