झुंझुनूं : ब्राह्मण महापंचायत के लिए किया जनसंपर्क

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : आगामी 19 मार्च को विप्र सेना द्वारा जयपुर विद्याधर नगर में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत को लेकर झुंझुनू ब्राह्मण समाज ने झुंझुनू, मुकुंदगढ़ नवलगढ़, डूंडलोद सहित विभिन्न गांवों में विप्र जनों से जनसंपर्क कर बड़ी संख्या में जयपुर पहुंचने का आग्रह किया। जानकारी देते हुए सर्व ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया, सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा, संगठन महामंत्री रामगोपाल महमियां के नेतृत्व में झुंझुनू जिला ब्राह्मण समाज ने झुंझुनू, मुकुंदगढ़, नवलगढ़, डूंडलोद सहित विभिन्न गांव में विप्र जनों से व्यापक जनसंपर्क कर 19 मार्च को ब्राह्मण महापंचायत में बड़ी संख्या में जयपुर पहुंचने हेतु निमंत्रण के पीले चावल बांटे व महापंचायत के पोस्टर का विमोचन भी किया।

शर्मा ने बताया कि कल रविवार को प्रातः 11:00 बजे बगड़, 12:00 बजे माखय इस्लामपुर 2 बजे वृंदावन, 4:00 बजे सुल्ताना में जाकर ब्राह्मण महापंचायत को लेकर विप्र जनों की बैठक की जावेगी। उन्होंने बताया कि जिलेभर से हजारों की संख्या में विप्र जन 19 मार्च को जयपुर कूच करेंगे। जिसको लेकर जिले के ब्राह्मण समाज में भारी उत्साह है।

इस मौके पर गिरधारीलाल इंदौरिया, सुरेश नूंवावाला, उमेश शर्मा डूंडलोद, पवन शर्मा पलंगिया मुकुंदगढ़ सहित बड़ी संख्या में विप्र जन उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget
Light
Dark