झुंझुनूं : निशुल्क पौधे वितरण:वृक्ष मित्र एवं पर्यावरण प्रेमी श्रवण कुमार जाखड़ द्वारा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : वृक्ष मित्र एवं पर्यावरण प्रेमी श्रवण कुमार जाखड़ दानवीर मार्ग सांखू पर स्थित आवास पर वर्षा ऋतु में आमजन को निशुल्क पौधे वितरण करने हेतु अपनी निजी नर्सरी पर पेड़ पौधे तैयार कर रहे हैं। इस कार्य में वृक्ष मित्र श्रवण कुमार सीताराम किलानिया योगेश कुमार जाखड़ कार्य कर रहे। इस वर्षा ऋतु में लगभग 30,000 पेड़ पौधे बांटने का कार्यक्रम है। अब तक 70000 पेड़ पौधे वितरण और लगाए जा चुके हैं ऑक्सीजन जन आंदोलन के तहत एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान को बढ़ावा देने के लिए लोगों में रुचि जागृत की जा रही है। इस कार्य हेतु जगह-जगह पंपलेट पोस्टर द्वारा विभिन्न विद्यालयों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Light
Dark