झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : जसरापुर ग्राम पंचायत के पीपली बस स्टैंड के पास स्थित मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा करने, जान से मारने के आरोप में दो साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी अजयसिंह ने बताया कि 20 अप्रेल 2021 को। जसरापुर निवासी राकेश कुमावत ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से पांच-छह गाड़ियों में सवार होकर आए थे और जमीन के चारों तरफ गाड़ियों से घेरा बंदी कर कुछ लोग खेती करने वाले परिजनों को खेत खाली करने की धमकी दे रहे है। आरोपियों ने दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर किया। इस संबंध में ढाणी तेज सिंह तन जसरापुर निवासी नरेशपाल उर्फ टिल्लू पुत्र जगदीशसिंह उर्फ जुगलाल राजपूत घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
मुखबीर के जरीए सूचना मिली की नरेशपाल उर्फ टिल्लू अपने गांव आया हुआ है। सूचना पर मौके पर दबीस देकर नरेशपाल उर्फ टिल्लू को गिरफ्तार कर लिया। | थानाधिकारी ने बताया कि नरेशपाल उर्फ टिल्लू के खिलाफ जान से मारने का प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी अजयसिंह ने बताया कि वारदात के तीन घंटे बाद ही ग्यारह आरोपियों को व दो आरोपियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।
विशेष योगदानः योेगेश कानि 1439 द्वारा उक्त वारण्टी को गिरफ्तार करवाने में मुख्य भूमिका रही।