झुंझुनूं-खेतड़ी : मेहाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के बाडलवास के बाढ की ढाणी से गुरुवार को अवैध लौह अयस्क से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक आरोपी कार्रवाई के दौरान मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
SP ने अवैध खनन के खिलाफ चलाया विशेष अभियान
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि खेतड़ी के खनन क्षेत्र में लौह अयस्क का अवैध खनन करने के मामले में एसपी मृदुल कच्छावा की ओर से विशेष अभियान चलाकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। देर शाम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बाढ की ढाणी तन बाडलवास मे एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध लौह अयस्क भरा हुआ है। सूचना पर एचसी अमरसिंह व चौखाराम ढाणी आम रास्ते पर पहुंचे।
पुलिस टीम ने बाढ की ढाणी तन बाडलवाल पहाडी क्षेत्र मे पहुंचकर देखा की एक ट्रेक्टर ट्रोली जिसमें लौह अयस्क भरा हुआ दिखाई दिया। जैसे ही पास में पहुंचे ट्रेक्टर चालक के पास में बैठा हुआ व्यक्ति पहाड़ियों की तरफ भाग गया। चालक भी भागने का प्रयास किया तो उसका पीछा कर मौरूंड तन नागल चौधरी (हरियाणा) निवासी कर्मवीर पुत्र कैलाशचंद गुर्जर को दबोच लिया। चालक से लौहा अयस्क के बारे में पूँछताछ मे उसने बाडलवास पहाड़ी क्षेत्र से भरकर लाना बताया।
बाडलवास पहाड़ी प्रतिबंधित क्षेत्र में लौह अयस्क खनन कर ट्रेक्टर मे परिवहन करने के लिए कागजात नही मिले। दूसरे साथी के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि बाढ की ढाणी तन त्योंदा निवासी ईश्वर सिंह उर्फ पहलवान उर्फ गब्बर पुत्र जगदीश जाति गुर्जर है जो अवैध रूप से लौह अयस्क का खनन कर वाहनों में भरवा कर बाहर भेजता है।
चालक ने बताया कि ईश्वरसिंह ने बाडलवास के पास अवैध खनन करता है। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक कर्मवीर को अवैध लौहा अयस्क परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार कर ट्रैक्टर मय ट्रॉली व पास में ही खड़ी मोटर साईकिल को जब्त कर लिया। वहीं अवैध खनन करने के मामले में फरार हुए ईश्वर सिंह की तलाश की जा रही है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव, एएसआई होशियार सिंह, एचसी अमरसिंह, कांस्टेबल चौखाराम, रोहिताश, विजेंद्र आदि शामिल थे।