झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के मुख्य बाजार में शुक्रवार को नगरपालिका की टीम की ओर से दुकानों के सामने अस्थाई समान लगाकर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम ने व्यापारियों को भविष्य में दुकान के बाहर सामान लगाने पर जब्त करने की कार्रवाई का निर्देश भी दिए। पालिका एसआई सुनील सैनी ने बताया कि मुख्य बाजार में अस्थाई सामान लगाकर अतिक्रमण करने को लेकर बार-बार शिकायतें मिल रही थीं। जिसको लेकर पालिका अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा के निर्देश पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि दुकानों के बाहर व्यापारियों द्वारा सामान लगा देने से रास्तों में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण से रास्ते संकरे होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानों के बाहर व्यापारियों द्वारा सामान लगा देने से वाहन भी पूरी तरह से नहीं निकल पाते हैं और जाम की स्थिति बनने पर एक दूसरे पर झगड़ा करने के लिए उतारू हो जाते हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए नगर पालिका की ओर से अस्थाई अतिक्रमण अभियान चलाकर व्यापारियों से सामान नहीं लगाने के लिए समझाइश की गई है। यदि पालिका के दिशा निर्देश के अनुसार व्यापारियों ने दोबारा से अस्थाई अतिक्रमण लगाकर रास्ते रोकने का प्रयास किया तो पालिका की ओर से सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान दुकानदारों को हिदायत दी कि अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण को या तो दुकानदार खुद हटा ले, नहीं तो नगरपालिका की टीम द्वारा अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। इस दौरान नगरपालिका की टीम ने मुख्य बाजार में दर्जनभर दुकानों के सामने काउंटर व लगे सामान को हटाया गया और उन्हें भविष्य में सामान सड़क पर नहीं लगाने के लिए पावन भी किया गया। इस दौरान टीम में अशोक कुमार, सांवरमल, शीशराम, घनश्याम, ललित, सुंदर लाल आदि शामिल थे।