जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नूंआँ : नूंआँ श्याम मंदिर में सात दिवसीय फाग महोत्सव बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ, संयोजक श्यामसुंदर जालान ने बताया कि मंदिर के 43 वें महोत्सव पर हर वर्ष की भांति श्याम भक्तों द्वारा श्याम मंदिर नूंआँ से बाबा श्याम के खाटू निशान अर्पण किये, सुंदर भजनों की प्रस्तुतियो से बाबा को रिझाया गया, महोत्सव पर बाबा की सुंदर झांकिया पूरे ग्राम में भ्रमण कर झांकियों के साथ नाचते गाते हुए श्याम भक्तों ने आनंद उठाया व प्रसाद वितरण किया गया, भारी संख्या में महिलाएं कलश एवं पुरुष ध्वज लेकर यात्रा में शामिल हुये।
द्वादशी के उपलक्ष पर प्रातः ही बाबा की ज्योत के साथ ढप मंडली द्वारा सुरीली आवाज में ढप की तान पर फाग महोत्सव मनाया गया व बाबा के “भंडारा” प्रसाद में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, रंगोत्सव पर बाबा के साथ फूलों की होली खेल कर भजन कीर्तन से रिझाया गया रंगोत्सव के साथ ही सात दिवसीय महोत्सव का समापन हुआ, महावीर इंटरनेशनल व जोन झुंझुनूं-सीकर-चूरू एवं अखिल भारतीय जिला अग्रवाल सम्मेलन का होली स्नेह मिलन बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ काफी संख्या में केंद्रों के प्रतिनिधि व अग्रवाल समाज के अग्र बंधु उपस्थित रहे, अतिथियों का साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया, सुंदर आयोजन मैं भारी संख्या में संस्थाओं के पदाधिकारी, श्याम भक्त, ग्रामवासी एंव मित्रगण, शामिल हुये महोत्सव पर अपेक्स हॉस्पिटल द्वारा 350 लोगों की निःशुल्क बीपी व शुगर की जांच की गई शिविर का काफी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया।