जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी
झुंझुनूं-सिंघाना(घरड़ाना खुर्द) : सिंघाना पंचायत समिति के घरड़ाना खुर्द में सोमवार को सूबेदार रिछपाल सिंह राव की 111वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान डफ प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया, जिसमें घरड़ाना की टीम ने जीत हासिल की।
श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रवण कुमार थे, जबकि अध्यक्षता पूर्व प्रधान हरपाल सिंह राव ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि देश में विभिन्न धर्मों के लोगों द्वारा अपने-अपने त्योहार मनाए जाते है। होली का त्योहार रंगों का त्योहार है, इसे आपसी भाईचारे की भावना से मनाना चाहिए। पूर्व के समय में त्योहारों में आपसी भाईचारे की भावनाओं को बढ़ावा मिलता था, लेकिन वर्तमान समय में नशा प्रवृत्ति का अधिक उपयोग होने के कारण आपस में वैर व वैमनस्य की भावनाओं को बढ़ावा मिल रहा है, जो समाज की धारणा को गलत दिशा में ले जा रहा है।
सूबेदार रिछपाल सिंह ने सेना में रहते हुए शौर्य व अदम्य साहस का परिचय दिया था, जिसकी बदौलत उन्हें आज भी याद किया जाता है। झुंझुनूं जिले में युवा बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखते हैं और उसे पूरा कर देश की रक्षा में अपना अहम योगदान देते हैं। देश के लिए वीरगति देने वाले शहीदों के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक हरपाल सिंह राव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान डफ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें पांच टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला घरड़ाना खुर्द की ए व बी टीम के बीच हुआ, जिसमें घरड़ाना ए की टीम ने जीत हासिल की।
कार्यक्रम कमेटी की ओर से विजेता टीम को नगद इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राव, करण सिंह राव, संदीप राव बलबीर, जगदीश राव, रोहताश सिंह हुक्मा की ढाणी, रणवीर, नेतराम दलीप, ईश्वर, धर्मपाल, उमेद, विजेंद्र, हरदयाल, योगेन्द्र पाल, रामस्वरूप, मांगेलाल, सरजीत राव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।