Police SI नैना कंवल सस्पेंड : राजस्थान पुलिस की प्रशिक्षु (ट्रेनी) सब इंस्पेक्टर नैना को पुलिस मुख्यालय ने निलंबित कर दिया है। आईजी इंटेलिजेंस की ओर से शनिवार को ये आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस को रोहतक में दबिश के दौरान सब इंस्पेक्टर नैना कंवल के पास बिना लाइसेंस की दो पिस्टल मिली थी। रोहतक पुलिस ने SI के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
सब इंस्पेक्टर नैना हरियाणा केसरी हैं और अंतरराष्ट्रीय रेसलर है। खेल कोटे से नैना का सिलेक्शन साल 2022 में राजस्थान पुलिस में हुआ था। सुताना (पानीपत) की रहने वाली नैना अभी पांचवीं बटालियन आरएसी कैम्प में तैनात है। दरअसल, गुरुवार शाम को दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में फरार बोहर (हरियाणा) निवासी सुमित नांदल की तलाश में SI नैना के फ्लैट पर दबिश दी थी।
पिस्टल में नहीं थी बुलेट
पुलिस को देखते ही SI नैना ने फ्लैट की खिड़की से दो पिस्टल नीचे फेंक दी। फ्लैट की तलाशी में सुमित नांदल नहीं मिला। पुलिस ने फेंकी हुई दोनों पिस्टल जब्त कर ली है। दोनों पिस्टल खाली थी। नैना से दोनों का लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह लाइसेंस नहीं दिखा सकी। अवैध हथियार रखने के चलते सिटी पुलिस ने आर्म्स एक्ट में SI नैना के खिलाफ FIR दर्ज की। फिलहाल हिरासत में लेकर नैना से पूछताछ की जा रही है।
लोकेशन मिलने पर फ्लैट पर दी दबिश
राजस्थान पुलिस की प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर नैना साल 2018 से रोहतक में रहकर कुश्ती की प्रैक्टिस कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने सनसिटी हाइट्स में किराए पर फ्लैट ले रखा है। दिल्ली की मोहन गार्डन थाने की पुलिस किडनैपिंग केस में वांटेड सुमित नांदल की तलाश में रोहतक आई थी।
नांदल की मिली लोकेशन के आधार पर दिल्ली पुलिस ने रोहतक की स्थानीय सिटी थाना पुलिस के साथ सनसिटी हाइट्स स्थित नैना के फ्लैट पर दबिश दी थी। अवैध पिस्तौल मिलने पर सिटी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर नैना को हिरासत में लिया।
2 साल से फरार है सुमित नांदल
दिल्ली की मोहन गार्डन थाने में उत्तम नगर दिल्ली निवासी पंकज कुमार ने जुलाई 2021 में मामला दर्ज करवाया था। किडनैप कर 20 लाख की उगाही और 3 लाख रुपए की वसूली का केस पुलिस ने दर्ज किया था। रिपोर्ट में बताया था कि वह अपने दोस्त ऋषभ के साथ मोहन गार्डन रोड पर कार में बैठा था।
इस दौरान कार सवार युवकों ने उसका किडनैप कर लिया। किडनैप कर पंकज को रोहतक ले गए। उनमें से एक बदमाश खुद को बोहर निवासी सुमित नांदल बता रहा था। किडनैपर्स उसे बाबा मस्तनाथ की मूर्ति के पास एक बड़े मकान में ले गए। उसका मुंह पानी में डूबोया।
मारपीट करके दिल्ली के लाकर 3 लाख रुपए वसूल लिए। 17 लाख रुपए जल्द देने की धमकी देकर उसे रोड किनारे छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की। तभी से पुलिस किडनैपिंग में वांछित सुमित नांदल की तलाश कर रही है।
ADG (इंटेलिजेंस) एस.सेंगत्थिर ने बताया कि कैम्प पांचवी बटालियन आरएसी में तैनात प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर नैना के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित है। विभागीय जांच के चलते SI नैना को निलंबित किया गया है। नैना साल 2022 में खेल कोटे से राजस्थान पुलिस में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर बनी। साल 2011 से नैना ने कुश्ती खेलना शुरू किया था। वे सात बार भारत केसरी भी रह चुकी हैं।
नैना कैनवाल के बारे में जानिए…
बचपन से ही कुश्ती की खिलाड़ी रही : नैना का जन्म 2 फरवरी 1996 को हरियाणा के जिला पानीपत के गांव सुताना में किसान परिवार में पिता पूर्व सरपंच रामकरण व मां पूर्व सरपंच बाला देवी परिवार में हुआ। नैना बचपन से ही कुश्ती की खिलाड़ी रही है।
पिता को पहलवानी का शौक, इसलिए कुश्ती खिलाड़ी बनी: नैना के मम्मी, पापा व भाई का सपना था कि खेल की बदौलत बेटी को अच्छी कामयाबी मिलेगी। परिवार में एक भाई निखिल कैनवाल, विलायती भाभी है। दोनों भाई बहन को पहलवानी का शौक है। पिता पूर्व सरपंच रामकरण को भी पहलवानी का शौक रहा। वह भी पहलवानी किया करते थे। रामकरण सन 2005 से गांव के सरपंच बने तथा 2010 में मां बाला देवी सरपंच रही है।