झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई:वन विभाग की टीम ने की छापेमारी, एक जेसीबी को किया जप्त,ड्राइवर फरार

झुंझुनूं-खेतड़ी : वन विभाग की टीम ने रविवार को अवैध खनन के खिलाफ छापामार कार्रवाई करते हुए खनन करने के मामले में एक जेसीबी को जब्त किया है। वहीं टीम को देखकर मशीन से खनन कर रहा चालक मौके से फरार हो गया। रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में डीएफओ आरके हुड्डा के निर्देशन में अलग-अलग टीमें गठित कर वन क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर दबिश दी जा रही है। इसी दौरान वन विभाग की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की नानूवाली बावड़ी पंचायत की ढाणी बंधा भीतर में जेसीबी मशीन से वन क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है।

वन क्षेत्र में अवैध खनन होने की सूचना पर वनपाल शाहरुख खान,सत्यवान पूनिया,फॉरेस्टर संजय,महिपाल सिंह रिणवा और अरुण कुमार सैनी की अलग-अलग टीमें बनाकर मौके पर रवाना किया। इस दौरान नानूवाली बावड़ी पंचायत के वन क्षेत्र में अवैध खनन कर रही एक जेसीबी को देखा गया। जिसका चालक रमेश गुर्जर निवासी अधाना की ढाणी वन क्षेत्र की भूमि को खुर्दबुर्द कर अवैध खनन कर रहा था।

वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर छापेमार कार्रवाई करते हुए पुलिस की सुरक्षा में जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। इस दौरान जेसीबी का ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया। रेंजर फगेड़िया ने बताया कि अवैध खनन के काम में ली जा रही जेसीबी मशीन को जब्त कर खेतड़ी रेंज कार्यालय में लाया गया है। वहीं मशीन के चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि खेतड़ी क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां के लोग अवैध खनन के धंधे से जुड़े हुए हैं, जिनके खिलाफ वन विभाग व पुलिस की ओर से समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अवैध खनन के धंधे में लिप्त पाया गया उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget