झुंझुनूं : अविचल को करवाया अन्नप्रसान,मेहंदी प्रतियोगिता में बेटियों एवं महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : महिला अधिकारिता विभाग की और से शनिवार को होली स्नेह मिलन कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय के महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में गोद भराई एवं अन्नप्रसान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान झुंझुनू एसडीएम सुप्रिया कालेर के बेटे अविचल के छः माह पूर्ण करने पर अन्न्रप्रासण की रस्म करवाई गई। वहीं रतना की गोद भराई की रस्म की गई। इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बेटियों एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने अन्नप्रासन व गोद भराई का महत्व बताया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड, लेखाधिकारी निकिता राव, प्रिसिपल बबीता आबूसरिया, प्रतिभा न्यौला, नीतू न्यौला, राजबाला ढाका, अंजू कसावा, रेनू सैनी, स्वाति डांगी, पूजा, सरिता, सुनिता, रेखा, अनिता, शारदा सहित विभागीय कर्मचारी एवं बेटियां उपस्थित रही। इस दौरान झुंझुनू सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल ने कार्यक्रम का परिचय दिया तथा मंच संचालन उषा कुलहरी ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget