झुंझुनूं-सिंघाना(कुठानिया) : सिंघाना पंचायत समिति के कुठानिया में शनिवार को एकल ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी बिशनाराम झांझड़िया, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच भरत सिंह सोमरा, नेशनल खिलाड़ी महेंद्र कसाणा थे, जबकि अध्यक्षता नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर ने की।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कुठानिया और दुधवा की टीम के बीच खेला गया, जिसमें निर्धारित समय में दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं होने की वजह से नतीजा नहीं निकल पाया। इसके बाद निर्णायक मंडल की ओर से दोनों टीमों को शूट आउट पेनल्टी का मौका दिया गया। इस दौरान कुठानिया की टीम ने गोल दागकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने विजेता कुठानिया की टीम को 21 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कुठानिया की टीम की ओर से नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी महेंद्र कसाणा ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिशनाराम झांझड़िया ने कहा कि युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका नहीं मिल पाता है।
खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए तथा गांव-गांव में खेलों का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से युवाओं को उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। आज के समय में युवा मोबाइल की लत का शिकार होने से खेलों से पिछड़ रहा है। युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए। इस मौके पर जगमाल कसाणा, मातादीन, महेंद्र सिंह, दाताराम, बलवीर सिंह, राम निवास, मुकेश कुमार, जय प्रकाश, विक्रम, जीतू शर्मा, देशराज, राजपाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।