झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : विधानसभा घेराव को लेकर तैयारी बैठक

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : रीट में धांधली व दलितों पर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न को लेकर भाजपा आगामी 4 मार्च को विधानसभा का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगी। एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया के नेतृत्व में गुरूवार को बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार चाहे युवाओं की प्रतियोगी परिक्षाओं की नाकामियों, दलित उत्पीड़न के मामले में एक नम्बर पर है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

इस मौके पर एससी मोर्चा खेतड़ी अध्यक्ष राजकुमार बाडेटिया, एडवोकेट महीपाल दौराता, धर्मपाल गुर्जर, महेंद्र, एडवोकेट रोहिताश मणकश , सतीश खरडिया, सुरेश मेघवाल, मदन चाहर, सुनिल सिंघल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

17°C
غائم في أغلب الأحيان
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark