जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में श्री श्याम भक्त झूमते, गाते, गुलाल लगाते बाबा श्याम के जैकारे के साथ तिसरी निशान पदयात्रा ने खैतानों का मोहल्ला स्थित श्री श्याम मंदिर झुंझुनू बाबा के दरबार में पहुंचकर बाबा के चरणों में निशान अर्पण किये। रंग बिरंगे सजे-धजे निशान और साथ में फूलों की बारिश के बीच निशान पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए संस्था के मुख्य ट्रस्टी डॉ डीएन तुलस्यान ने बताया कि श्री श्याम निशान पदयात्रा में 31 निशान थे जिसमें एक निशान बालाजी का एवं कुछ छोटे निशान बच्चों के भी बाबा श्याम को चढायें गयें। इससे पहले चुणा का चौक राणी सती रोड़ आशिर्वाद पैलेस स्थित आशिर्वाद बालाजी मन्दिर में 1 मार्च बुधवार प्रातः 9:15 बजे निशानों की पूजा अर्चना एवं बाबा श्याम की ज्योत श्याम भक्त रामाकान्त हलवाई के सानिध्य में ली गई। उन्होंने बताया कि इस बार बाबा श्याम के दरबार में छप्पन भोग एवं फलों का प्रसाद भी लगाया गया। श्याम भक्त रमाकांत हलवाई का संस्था की ओर से बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन भी किया गया।
निशान पदयात्रा के खैतानों का मोहल्ला स्थित श्री श्याम मंदिर झुंझुनू बाबा के दरबार में पहुंचनें पर मंदिर से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता श्रीकांत गाड़िया, दीपक जालान, चंद्रप्रकाश जालान, नागेश स्वामी, मोदी सहित अन्य श्याम भक्तों ने यात्रा का बहुत ही आत्मीयता के साथ भक्ति भाव से स्वागत किया। नवनिर्मित श्याम मंदिर को बहुत ही सुंदर तरीके से मेले के अवसर पर सजाया गया है, श्याम भक्तों की दिन प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखकर झुंझुनू स्थित इस मंदिर में भी सुंदर व्यवस्था सराहनीय है।
निशान पदयात्रा में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, रोहिताश्व बंसल, आशीर्वाद पैलेस के परिवारजनों में केशर देव तुलस्यान, राधेश्याम तुलस्यान, सुशील तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, मयंक बंसल, केशव पंसारी, अरुण ढंढारिया, सुशील रिंगसिया, सौरभ रिंगसिया, अशोक अनुज गाड़िया, रोहित भगत, कालूराम तुलस्यान, इंदरचंद तुलस्यान, गणमान्य जन में विजय कुमार तुलस्यान, माधव तुलस्यान, कैलाश चंद्र सिंघानिया, रघुनाथ पोद्दार, अशोक तुलस्यान, सुशील तुलस्यान, शिवचरण पुरोहित, रामगोपाल ढंढारिया, योगेश खंडेलिया, हरीश खंडेलिया एवं आशीष जालान आशीष श्रीमोहन तुलस्यान सहित अन्य गणमान्य जन सपरिवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।